बॉलीवुड

आखिर कौन था वह शख्स जो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड से करना चाहता था आउट, किसके इशारे पर उनसे 7 फिल्में वापिस ले ली गई?

छोटे पर्दे से बिग स्क्रीन पर कामयाबी हासिल करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का खुद को फांसी लगाना अभी भी एक पहेली बना हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत बहुत कम समय में तरक्की पाने वाले स्टार बन चुके थे. ऐसे में कौन था वह शख्स जिसे उनकी तरक्की पसंद नहीं आ रही थी, कौन था वह जो सुशांत के रातोंरात आसमान छूने पर जलन महसूस कर रहा था, या फिर कौन था जिसे उनकी बुलंदियां छूना अच्छा नहीं लग रहा था? ऐसे ढेरों सवाल हैं जो इन दिनों हर किसी के मन में घर कर रहे हैं. हर कोई यह जानने को बेचैन है कि आखिर सुशांत जैसे पॉपुलर कलाकार के अचानक से फांसी का फंदा लगाने के पीछे का क्या कारण था.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने “एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” और “छिछोरे” जैसी जबरदस्त फिल्मों में अभिनय करके स्सबके दिलों में एक ख़ास स्थान बना लिया था. उनकी फिल्म छिछोरे बीते वर्ष यानि 2019 कोई रिलीज़ हुई थी जोकि दर्शकों को काफी पसंद आई. इस मूवी ने शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था जिसकी सफलता के बाद सुशांत सिंह राजपूत को एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के ऑफर आना शुरू हो गए थे. सूत्रों के अनुसार सुशांत के पास 7 फिल्में थी जिन्हें वह साइन कर चुके थे लेकिन बाद में वह सभी एक-एक करके उनसे वापिस छीन ली गई.

बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं बल्कि ऐसे कईं कलाकार हैं जिनसे उनकी साइन की गई फिल्में वापिस ले ली जाती हैं. दरअसल, यह इंडस्ट्री बाहर से जितनी बेहतरीन दिखती है, अंदर से वह उतनी ही रहस्मई भी है. बहुत से प्रोडूसर और डायरेक्टर अभिनेता और अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म में कास्ट करने की जुबान दे देते हैं, लेकिन किन्ही कारणों के चलते बाद में वह फिल्में किसी और कलाकार को दे दी जाती हैं. सुशांत के साथ भी ऐसा ही हुआ था. इस इंडस्ट्री की जड़ों को करीब से समझने वाले राजनेता संजय निरुपम ने अब ऐसे ही ढेरों सवालों को सामने ला कर रख दिया है.

संजय ने अपनी ट्वीट के जरिए कहा कि सुशांत ने 7 फिल्में साइन की थी लेकिन बाद में ऐसा क्या हुआ जो उनसे वह फिल्में लगातार वापिस ले ली गई. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में संवेदना की कोई कदर नहीं करता बल्कि हर कोई शर्तों पर काम करना पसंद करता है. इस इंडस्ट्री की खासियत ही यह है कि यहाँ नए कलाकारों की तरक्की पुराने बड़े स्टार्स के रस्ते का रोड़ा बन जाती हैं. संजय निरुपम का सवाल है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत जैसा उभरता सितारा भी किसी के रास्ते की रुकावट बन रहा था जो छह महीनों के समय में उनसे उनकी सभी फिल्में ले ली गई. क्या यही उनके डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण था? बहरहाल सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ऐसे ही अनेकों सवाल हैं जिनका जवाब अभी तक कोई नहीं समझ पा रहा है.

Related Articles

Back to top button