धार्मिक

रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा के लिए है खास, इन उपायों से होगी मनोवांछित फल की प्राप्ति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देवता को मान-सम्मान का कारक माना गया है, यदि इनका आशीर्वाद किसी व्यक्ति पर हो तो व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है, इतना ही नहीं बल्कि व्यक्ति को मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और मनचाही नौकरी की चाहत भी पूरी होती है, बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में किसी न किसी परेशानी को लेकर चिंतित रहते हैं, किसी को नौकरी से जुड़ी हुई परेशानी है तो किसी को घर से जुड़ी हुई परेशानी है, हर कोई व्यक्ति किसी न किसी परेशानी को लेकर काफी सोच-विचार में डूबा रहता है, वैसे देखा जाए तो ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सभी ग्रह मनुष्य के जीवन को प्रभावित करते हैं, परंतु एक अच्छी नौकरी के लिए सूर्य को मुख्य कारक माना गया है, वही मान-सम्मान का भी यह कारक होता है।

सूर्य देवता की पूजा अर्चना का दिन रविवार माना गया है, इस दिन सूर्य देवता की विशेष पूजा आराधना की जाती है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको रविवार के दिन के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, अगर आप इन उपायों को अपनाते हैं तो इससे सूर्य देवता का आशीर्वाद मिलेगा और काफी हद तक आपको अपनी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में सहायता मिल सकती है, सूर्य देव की कृपा से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं जल

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सूर्य देवता को प्रसन्न करने का सबसे सरल तरीका इनको जल अर्पित करना है, अगर आप रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं तो इससे इनका आशीर्वाद मिलेगा, आप सुबह के समय उठकर स्नान करके सूर्य उदय के समय इनको जल चढ़ाएं, आप सूर्य देव को रोजाना जल अर्पित कर सकते हैं।

रविवार को सूर्य देव की साधना से मिलेगी सरकारी नौकरी

अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए रविवार के दिन सूर्य नारायण जी की पूजा अवश्य कीजिए, आप इस दिन सूर्य देवता की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना और व्रत करें, इससे आपके जीवन की तमाम परेशानियां दूर होंगी और सरकारी नौकरी के साथ-साथ कारोबार में भी कामयाबी मिलेगी।

इस मंत्र से मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति

अगर आप सूर्य देव की साधना करके इनसे मनोवांछित फल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इनकी साधना के दौरान विशेष सूर्य मंत्र “एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।, अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।, ॐ घृणि सूर्याय नमः।।, ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।, ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।” का जाप अवश्य करें, यह मंत्र बहुत ही प्रभावी माने गए हैं, इससे आपको अच्छी नौकरी पाने में मदद मिलेगी और घर परिवार में सुख-समृद्धि आएगी, इतना ही नहीं बल्कि अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार उत्पन्न होता है।

रविवार को दान करने से सूर्य देव होंगे प्रसन्न

धार्मिक मान्यता के मुताबिक जो व्यक्ति रविवार के दिन गुड़ का दान करता है उसे सूर्य देव जल्दी प्रसन्न होते हैं, रविवार का दिन दान के लिए बहुत विशेष माना गया है, आप अपनी इच्छा अनुसार इस दिन दान कीजिए, आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button