शंकर जी को प्रसन्न करने के शक्तिशाली उपाय, सोमवार को करने से परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सोमवार का दिन चंद्र का कारक माना गया है, इसके अलावा सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को भी समर्पित है, सोमवार को भगवान शिव जी की विशेष पूजा आराधना की जाती है, इसके अलावा चंद्र ग्रह से जुड़े हुए भी इस दिन उपाय किए जाए तो इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है, ऐसा माना जाता है कि महादेव अपने भक्तों से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं, यह अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले बताए गए हैं, अगर आपकी परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही है तो आज हम सोमवार के कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अगर आप करते हैं तो भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा और समस्त दुखों को दूर करने वाले भगवान शिव जी आपका कल्याण करेंगें, अगर आप अपने सच्चे मन से इन उपायों इनमें से कोई भी एक उपाय करते हैं तो आपके जीवन के दुख-संकट दूर होंगे और आपकी इच्छाएं शिवजी पूरी करेंगे।
सोमवार को करें यह ख़ास उपाय
सोमवार के व्रत से अच्छे जीवनसाथी की होगी प्राप्ति
एक अच्छा जीवन साथी पाने की चाहत हर किसी मनुष्य को होती है, यदि जीवन साथी अच्छा होगा तो व्यक्ति का जीवन भी बेहतर तरीके से व्यतीत होगा और जीवन में खुशियां भी बनी रहेगी, अगर आप भी एक अच्छा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन भगवान शंकर जी और देवी पार्वती जी की पूजा अवश्य कीजिए और इस दिन का व्रत अवश्य रखें, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कम से कम सोलह सोमवार का व्रत अवश्य करना चाहिए, इससे व्यक्ति को मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
सोमवार को करें शिवलिंग की पूजा
हम सभी लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि देवों के देव महादेव की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है आप सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा अवश्य कीजिए, अगर आप सोमवार को पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं तो आप जल में थोड़ा सा तिल अवश्य मिला लें, उसके साथ ही आप 11 बेलपत्र अर्पित कीजिए।
सोमवार को गौ माता को खिलाएं गुड़-रोटी
ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति सोमवार के दिन सफेद रंग की गाय को गुड़ और रोटी खिलाता है तो इससे व्यक्ति के जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं, हिंदू धर्म के अनुसार गाय में देवी-देवताओं का वास माना गया है, अगर आप इस दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाते हैं तो सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा और जीवन की परेशानियां कम होंगी।
धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि के लिए
अगर कोई व्यक्ति सोमवार के दिन अपने घर के आस-पास किसी भी तालाब या नदी पर जाकर मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाता है तो इससे उसको धन लाभ की प्राप्ति होती है, इतना ही नहीं बल्कि यश, वैभव और कीर्ति में भी बढ़ोतरी होती है।
शादीशुदा जिंदगी की परेशानियां दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति की शादीशुदा जिंदगी में बाधाएं उत्पन्न हो रही है, लाख कोशिश करने के बावजूद भी आपका दांपत्य जीवन सुधर नहीं रहा है, तो आप सोमवार के दिन प्रातः काल में गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिव जी के मंदिर में अर्पित कीजिए, इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी बाधा रहित बनेगी।