विशेष

अमेरिका की “लाशों वाली नहर” की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जानिए क्या है इस नहर का सच

कोरोना वायरस का काला साया दुनियाभर में छाया हुआ है. लगातार एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. जिसके कारण कुछ लोग इस साल को ही कोसते नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाए देते नजर आ रहे हैं. वहीँ बात संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की करें तो यहाँ कोरोना वायरस सबसे अधिक फैला हुआ है. हाल ही में आए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अभी तक 22 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. वहीँ मरने वालों की संख्या 1 लाख 21 हजार 401 हो गई है. वही बात यहाँ के मरीजों की रिकवरी की करें तो ठीक हो कर घर लौटने वालों की गिनती अब 956,077 हो चुकी है.

इसी बीच अमेरिका की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल यह तस्वीर एक नहर की प्रतीत हो रही है. इस तस्वीर में कुछ ताबूत दिखाई दे रहे हैं. लोगों के अनुसार अमेरिका में कोरोना इस कदर बढ़ गया है कि वहां लोगों को दफ़नाने के लिए कब्रिस्तान नहीं मिल पा रहे. जिसके चलते वहां की हेल्थ टीमों ने एक ऐसी नहर खोजी है जिसके दूर-दूर तक कोई व्यक्ति नहीं रहता.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह तस्वीर अमेरिका के न्यूयॉर्क की है. जहाँ कोरोना मृतकों को दफ़नाने के लिए एक ऐसी जगह ढूंढी गई है, जिसके आस-पास कोई मनुष्य नहीं रहता. इस तस्वीर में आपको नहर के बीचों-बीच सफेद रंग के ताबूत दिखाई दे रहे होंगे. दरअसल, यह कोरोना से मरने वाले लोगों के शव है जिन्हें नदी के पास ही दफनाया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार वहां की सरकार केसों के बढ़ावे को रोकने के लिए तमाम प्रयास करने में जुटी हुई है. इसलिए इस नहर में कोरोना मृतकों को दफनाया जा रहा है ताकि इससे किसी अन्य मनुष्य को covid-19 का खतरा न रहे. बता दें कि कोरोना का असर लाश पर कुछ समय तक रहता है. ऐसे में नहर के आस-पास के इलाके खाली होने के कारण इससे शहर के किसी व्यक्ति को कोरोना का खतरा नहीं होगा.

बता दें कि अमेरिका के इलावा भारत में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिससे यहाँ की सरकार और आम जनता काफी चिंतित हो चुकी है. हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में अभी कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर चुका है. जबकि डेढ़ लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. भारतीय सरकार अमेरिका के हालातों को देखते हुए तमाम कोशिशें कर रही है कि अधिक से अधिक लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके इसलिए यहाँ समय समय पर लॉकडाउन के नए नियम बनाए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button