बॉलीवुडमनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच क्यों आई थी दूरियां? एक्टर ने की थी रिश्ता बचाने की तमाम कोशिशें

साल 2009 में जी टीवी के सीरियल “पवित्र रिश्ता” से पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में भी अपना अलग नाम कमाया है. सुशांत के पहले सीरियल में मानव-अर्चना के कपल को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार दिया गया था. बता दें कि इस धारावाहिक में अर्चना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे थी. एकसाथ काम करते करते सुशांत कब अपना दिल हार बैठे, उन्हें खुद भी पता नहीं चला. सोनी टीवी के रियलिटी शो “झलक दिखला जा” में भी दोनों एकसाथ नजर आए थे. इसी शो के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपने प्यार का इज़हार अंकिता लोखंडे को टेलीविज़न पर सबके सामने किया था. साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले सुशांत और अंकिता का रिश्ता 6 साल बाद ही टूट गया. आखिर ऐसी क्या वजह थी जो दोनों ने एक दुसरे से अपने रास्ते बदल कर ब्रेकअप कर लिया?

आज भी कमी महसूस करते थे सुशांत

हाल ही में सुशांत ने मुंबई के फ़्लैट में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी जिसके बाद से हर कोई उनके इस कदम के पीछे की वजह खोज रहा है. वहीँ पुलिस ने पूछताछ के दौरान अब नए राज़ खोले हैं. बता दें कि बीते दिन पुलिस ने सुशांत के डॉक्टर से पूछताछ की थी जोकि लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन का इलाज कर रहे थे. डॉ. केरसी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी सुशांत अक्सर अंकिता की कमी महसूस किया करते थे और उन्हें याद करते थे. बता दें कि दोनो के बीच अक्सर विवाद चलते रहते थे जिसके कारण छह साल बाद आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. इस बारे में अंकिता ने 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान कईं बातें बताई थी. सुशांत के डॉ. के अनुसार इतना प्यार रखने वाले इस जोड़े का अचानक ब्रेकअप होना भी कोई बड़ी वजह ही हो सकता है.

नेशनल टीवी पर किया था अंकिता को प्रपोज

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2010-11 में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा’ में दोनों ने हिस्सा लिया था. शो के दौरान सबके सामने सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता को प्रपोज किया था. ख़ास बात यह थी कि उस दिन वैलेंटाइन डे था जिसको अपने प्यार का इज़हार करके सुशांत ने और भी ख़ास बना दिया था. अंकिता के हाँ का जवाब मिलने के बाद सुशांत की ख़ुशी सातवें आसमान पर थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्ता धीरे धीरे बिखरता चला गया.

क्या थी रिश्ता टूटने की वजह

अफवाहों की माने तो सुशांत का शूटिंग के चलते लंबे समय तक अंकिता से दूर रहना रिश्ता टूटने का कारण था लेकिन उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का खंडन किया और बताया कि सुशांत ने पहले ही अपना शेड्यूल अंकिता को दे दिया था ताकि अंकिता जब चाहे उनसे मिल पाएं. सुशांत के इस फ्रेंड ने साल 2016 को मुंबई मिरर में दिए इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत अंकिता के एक्टिंग छोड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं क्यूंकि अंकिता ने एक्टिंग को अपने दो साल दिए थे ऐसे में यह कदम उठाना उन्हें गलत लगता था. इसी बीच सुशांत का बोल्ल्वूद एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के साथ नाम जोड़ा जाने लगा. जिससे भड़क कर एक बार अंकिता ने उन्हें कैंटीन में थप्पड़ भी जड़ दिया था. हालाँकि सुशांत के दोस्त इसे महज़ एक अफवाह बताते हैं.

अंकिता की इनसिक्यॉरिटी को संभालना चाहते थे सुशांत

सुशांत के दोस्त द्वारा दिए गए बयान के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता 6 साल तक थी तब तक उन्होंने कभी दूसरी लड़की को लाइफ में लाने की सोची भी नहीं थी. लेकिन साल 2015 में धोनी की बायोपिक में सुशांत की बीजी देख कर अंकिता काफी इनसिक्योर हो गई थी. वह हर समय उन्हें बिना बात के कॉल और मेसेज करती रहती थी. सुशांत अक्सर अंकिता की इनसिक्यॉरिटीज को सँभालने का प्रयास करते थे और उन्हें बिठा कर समझाते थे कि वह हर समय उनके पास नहीं रह सकते. लेकिन अंकिता के ना समझने पर और बार बार अपनी स्फायियाँ देने पर सुशांत थक चुके थे और उन्होंने खुद को जस्टिफाई करना बंद कर दिया था. धीरे धीरे उनका रिश्ता बिखरता चला गया और आखिरकार दोनों अलग हो गए. सुशांत एक बार फिर से वैसे ही टूट गए जैसे 10 साल पहले उनकी माँ के जाने पर टूटे थे.

 

Related Articles

Back to top button