जब ऐश्वर्य राय के बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत ने किया था डांस, देखें यह वायरल विडियो

बीते रविवार यानि 14 जून को टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. 34 वर्षीय सुशांत को गए आज पूरे 7 दिन बीत चुके हैं लेकिन आज भी किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उनके जैसा उभरता सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बाद से ही उनके अनेकों विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इन्ही में से अब सुशांत का वो विडियो सामने आया है, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी. यह एक बेहद पुराना विडियो है जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है.
विडियो में सुशांत सिंह राजपूत ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ बैकग्राउंड में नाचते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि यह विडियो हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स द्वारा इंटरनेट पर साझा किया गया है जिसके बाद से ही इस विडियो को काफी वायरल किया जा रहा है. विडियो में ऐश्वर्य राय और सुशांत सिंह राजपूत, दोनों एक ही मंच पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, सुशांत ने पटना से दिल्ली जाने के बाद श्यामक डावर के साथ डांस क्लासेस जॉइन की थी. उनका नृत्य देख कर श्यामक उनसे काफी खुश थे जिसके बाद उन्होंने सुशांत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एक इवेंट में ऐश्वर्य के साथ भेजा था.
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह विडियो साल 2006 का है. उस समय ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में राष्ट्रमंडल खेलों का समापन समारोह किया गया था. इस दौरान ऐश्वर्य राय भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करती हुई नज़र आई थी. इवेंट में ऐश्वर्य को नृत्य पप्रस्तुति दी गई थी. इसमें कई डांसर शामिल थे जिनमे से सुशांत सिंह राजपूत भी एक थे जोकि बैकग्राउंड में दिखाई दे रहे थे. यदि आप इस विडियो को प्ले करते हैं तो 1.06 से लेकर 1.08 मिनट पर पहुँच कर आप सुशांत सिंह राजपूत को साफ़ तौर पर देख पाएंगे.
बता दें कि साल 2002 में सुशांत सिंह राजपूत की माँ का देहांत हो गया था जिसके बाद वह काफी टूट चुके थे. उन्हें पटना से दिल्ली भेज दिया गया था. यहाँ उनका एडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी में करवाया गया था. वह बेहद इंटेलीजेंट थे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ साथ उन्होंने सोचा कि क्रिएटिव फील्ड को भी साथ रखा जाए इसलिए उन्होंने श्यामक डावर की क्लासेस शुरू कर दी. यहीं से उनकी किस्मत ने रुख बदला और वह डांस के बाद टीवी इंडस्ट्री और फिर फिल्म इंडस्ट्री में पहुँच गए. डांस के दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी.
इसके इलावा सुशांत सिंह राजपूत ने हृतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म “धूम 2” में भी बैकग्राउंड डांसर की भूमिका निभाई थी. सुशांत बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति थे उन्होंने जी टीवी के धारावाहिक “पवित्र रिश्ता” में मानव का किरदार निभाया था. यह सीरियल उनके करियर की उड़ान का मुख्य रास्ता बना. उन्होंने कईं डांस रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था. लेकिन किसी पता था कि इतना मेहनती कलाकार हमे इस तरह से अकेला छोड़ कर चला जाएगा.