सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ‘Lock’ की अपनी फेसबुक प्रोफाइल, पोस्ट भी की डिलीट

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े आज पूरा एक हफ्ता हो गया है. वह भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें उनके फैन्स के दिलों में यूँही बरकरार रहेंगी. बता दें कि सुशांत ने बीते रविवार को मुंबई के बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से फंदा लटका कर फांसी ले ली थी. उनके जाने की वजह का अभी तक किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीँ शुक्रवार को उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर दिया और साथ ही अपनी प्रोफाइल पिक्चर और पोस्ट डिलीट कर दी.
दरअसल, गुरुवार तक श्वेता सिंह कीर्ति का फेसबुक प्रोफाइल पूरी तरह से एक्टिव था. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के अस्थियाँ विसर्जन की जानकारी भी अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से ही दी थी. इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट भी किया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी प्रोफाइल लॉक करके अपनी डीपी हटा दी साथ ही वह पोस्ट भी डिलीट कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के निधन पर एक पोस्ट डाली थी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि, “मेरा बेबी, मेरा बाबु, मेरा बच्चा अब फिजिकली हमारे बीच नहीं रहा… मैं समझ सकती हूँ कि तुम कितने दर्द में थे, मैं जानती हूँ तुम एक फाइटर थे और हार मानना नहीं जानते थे इसलिए बहादुरी से लड़ते आ रहे थे. मुझे माफ़ कर दो भाई मेरा सोना… तुम जिन भी तकलीफों या हालातों से गुज़रे, उसके लिए मैं दिल से माफ़ी मांगती हूँ… अगर मेरे पास शक्ति होती तो मैं तुम्हारे हर दर्द को खुद पर ले लेती और अपनी हर ख़ुशी तुम्हे दे देती. तुम्हारी आँखों की चमक ने दुनिया को एक ख्वाब दिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कुराहट तुम्हारे दिल के साफपन को ज़ाहिर करती थी… तुम जहाँ भी हो मेरे बेबी हमेशा खुश रहना.”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते सितारे ने मुंबई में 14 जून को अपनी जान दे दी थी. उनके अचानक जाने से हर कोई शोक में डूबा हुआ है. पुलिस फिलहाल उनके इस कदम की वजह जानने के लिए उनके दोस्तों व परिजनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल यह बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे जिसकी वह दवाइयां भी ले रहे थे. 17 साल की उम्र में अपनी माँ को खोने के बाद सुशांत साल 2002 में पटना से दिल्ली आ गए थे और यहीं से उन्होंने डांस सीख कर अपने करियर की शुरुआत की. सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म “ड्राइव’ थी जिसको नेटफ्लिक्स पर डाला गया था.