
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हम सभी के बीच में ना हो लेकिन वो अपनी दरियादिली और शानदार अभिनय के जरिए लोगों के दिल में बसे हैं। आज सुशांत का जन्मदिन है और ऐसे में एक बार फिर फैंस नम आंखों के साथ सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह कई बड़े-बड़े सपने देखा करते थे, जिनको पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते थे। उनके कई सारे सपने अधूरे भी रह गए। दरअसल सुशांत ने अपने ऐसे ही कुछ सपनों की एक लिस्ट तैयार की थी। सुशांत की इस लिस्ट में 50 टास्क लिखे गए थे।
जिसमें उन्होंने वो टास्क तय किए थे जो उन्हें अपनी जिंदगी में आगे करने थे। इस लिस्ट में जहाज उड़ाना सीखने से लेकर पौधे लगाना और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना, ऐसी कई अहम बातें थीं। सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की फेहरिस्त में क्या-क्या था। आपको बताते हैं।
अधूरे रह गए 39 सपने
– मोर्स कोड सीखना
– बच्चों को स्पेस के बारे में सीखने में मदद करना
– किसी टेनिस के चैंपियन के साथ मैच खेलना
– फ्लोर क्लैप पुशअप्स करना
– एक हफ्ते तक चन्द्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह को घूमते हुए देखना
– डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट को एक बार करके देखना
– हज़ार पेड़ लगाना सपना
– 100 बच्चों को नासा वर्कशॉप के लिए भेजना
– कैलाश में मेडिटेशन करना
– चैंपियन क साथ पोकर खेलना
– किताब लिखना
– ध्रुवीय रोशनी को देखते हुए पेंट करना
– नासा का एक और वर्कशॉप अटेंड करना
– छह महीने के भीतर सिक्स पैक एब्स बनाना
– जो लोग नहीं देख सकते उन्हें कोडिंग सिखाना
– जंगल में एक सप्ताह गुज़ारना सपना
– वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना
– लीगो की लैब देखने जाना
– एक घोड़ा पालना
– दस तरह के डांस फॉर्म सीखना
– फ्री एजुकेशन के लिए काम करना
– क्रिया योग सीखना
– महिलाओं की स्वरक्षा की ट्रेनिंग के लिए मदद करना
– एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना
– खेती सीखें
– डदस डांस फॉर्म को सीखना
– रेसनिक-हेलिडे की मशहूर भौतिकी की किताब पढ़ना
– पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना
– अपने मशहूर पचास गानों को गिटार पर बजाना सीखना
– चैंपियन के साथ शतरंज खेलना
– लैंबर्गिनी खरीदना
– वियना के सेंट स्टिफ़न कैथेड्रेल जाना
– इंडियन डिफ़ेंस फोर्सेज़ के लिए बच्चों को तैयार करना
– स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
– सर्फिंग करना
– आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर काम करना
– ब्राजील की डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म सीखना
– ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना।
वे 11 सपने जो सुशांत कर चुके थे पूरे
– प्लेन उड़ाना
– आयरन मैन के लिए प्रशिक्षण
– बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना
– सर्न पर जाना
– तीरंदाज बनना
– सेनोट्स में तैरना
– अपने कॉलेज जाकर एक शाम बिताना
– एक शक्तिशाली दूरबीन के माध्यम से एंड्रोमेडा को देखना
– ब्लू होल में जाकर तैरना
– डिज्नीलैंड पार्क जाना
– सिमेटिक्स का प्रयोग करना