सुशांत सिंह राजपूत की बनाई जा रही है “Biopic’, साल 2022 तक की जाएगी रिलीज़, मेकिंग पर काम शुरू

फिल्म इंडस्ट्री के उभरते कलाकार सुशांत सिंह राजपूत शारीरक रूप से भले ही आज हमारा साथ छोड़ कर जा चुके हैं, लेकिन उनकी हंसी और उनकी य्दाएं हमेशा हमारे दिलों में यूँही बनी रहेगी. डांस से टीवी और टीवी से बॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा वाले फ़्लैट में अपनी जान दे दी थी. जिसके बाद से ही हर कोई उन्हें याद करके अपनी आँखें नम कर रहा है. अब बड़ी ख़बर यह आ रही है कि सबके चहेते कलकार बन चुके सुशांत की लाइफ पर दो फिल्में बनाई जाएंगी. इसके लिए घोषणा भी की जा चुकी है.
दो मेकर्स ने किया ऐलान
खबरों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे कलाकार बन चुके हैं जो भले आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग उनके जाने के बाद और भी दुगुनी होती चली जा रही है. वहीँ फिल्म इंडस्ट्री में उनके जाने से काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. अब 2 फिल्म निर्माताओं ने सुशांत पर आधारित फिल्में बनाने की घोषणा कर दी है. इनमे से पहली घोषणा डायरेक्टर निखिल आनंद ने की है. निखिल के अनुसार वह सुशांत पर ‘बायोपिक’ बनाएंगे जिसको साल 2022 में रिलीज़ किया जाएगा. ख़ास बात यह है कि फिल्म का निर्माण पब्लिक फंडिंग के ज़रिए किया जाएगा. वहीँ डायरेक्टर शमिक मौलिक ने भी सुशांत पर एक फिल्म बनाने की बात कही है.
तीन भाषाओं में बनेगी सुशांत की फिल्म
मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर निखिल आनंद सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर आधारित उनकी बायोपिक बनाएंगे. वह तीन भाषाओं में इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं. यह भाषाएँ हिंदी, तमिल और तेलुगु होंगी. इसके इलावा अनाम फिल्म का एक आधिकारिक सोशल मीडिया पेज भी बनाया जाएगा जिसकी मदद से फंडिंग की जा सकेगी. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सुशांत के लिए एक श्रद्धांजली साबित होगी. निखिल आनंद के अनुसार वह सुशांत को फिल्म जगत में अमर करना चाहते हैं ताकि बॉलीवुड में नेपोटिज्म को हराया जा सके.
कब होगा फिल्म पर काम?
निखिल आनंद से जब फिल्म मेकिंग के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, “जैसे ही कोरोना महामारी की हालात में सुधार आएगा, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. वहीँ फिलहाल फिल्म की स्टोरी और कास्टिंग पर काम चल रहा है. यह फिल्म पूरे देश में रिलीज़ की जाएगी ताकि सुशांत के जीवन से लोगों को प्रेरणा मिले.” वहीँ निखिल आनंद अब सुशांत के दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलने का प्लान बना रहे हैं ताकि कहानी में सच्चाई दिखाई जा सके.
शमिक खोलेंगे बॉलीवुड की पोल
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पर विजय शेखर गुप्ता और शमिक मौलिक भी फिल्म बनाने वाले हैं. वह इस फिल्म के ज़रिए दुनिया के सामने बॉलीवुड की पोल खोलने वाले हैं साथ ही वह फिल्म में ज़िक्र करेंगे कि कैसे सुशांत जैसे काबिल सितारे को बॉलीवुड ने अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर किया.