बॉलीवुड

बकरी और मुर्गियों के झुंड में घिरे अक्षय कुमार, Video शेयर कर कहा- ऐसे काम से ख़ुशी मिलती है

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जो पूरे साल व्यस्त रहते हैं और अपने फैंस के लिए करीब तीन से चार फिल्में लेकर आते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इतने व्यस्त होने के बावजूद भी अक्षय कुमार अपने परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

पिछले दिनों ही अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रणथंबोर नेशनल पार्क घूमने गए हुए थे जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी नितारा के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गाय को चारा खिलाते हुए नजर आ रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अब इसी बीच एक बार फिर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बकरियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ढेर सारी मुर्गियां भी दिखाई दे रही है। बकरी और मुर्गी के बीच अक्षय कुमार बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “छोटी छोटी चीजों में बड़ी बड़ी खुशियां मिल रही हैं… सर्वशक्तिमान से हम और क्या मांग सकते हैं? हर एक दिन के लिए भगवान का शुक्रिया, हम प्रकृति के बीच जीवित हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार बकरियों को घास खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हरे रंग की हाईनेक जैकेट पहनी हुई है और बकरियों के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे। वहीं बकरियां भी खड़ी होकर अक्षय कुमार के सीने तक पहुंच गई हैं।

फैंस को भी अक्षय का वीडियो खूब पसंद आ रहा है और लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट्स कर कहा कि, “लव यू अक्की’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “आपकी सादगी मेरा दिल जीत लेती है”।

बता दें, अक्षय कुमार पिछले दिनों से ही राजस्थान के रणथंबोर में मौजूद है। यहां पर वे अपने परिवार के साथ घूम रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें एक शेर घूमता हुआ नजर आ रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट के बारे में वह जल्दी की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा भी अक्षय कुमार के पास फिल्मों की भरमार है जिनमें ‘पृथ्वीराज’, ‘रामसेतु’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘रक्षाबंधन’, ‘सेल्फी ‘और ‘ओ माय गॉड-2’ जैसी फिल्में शामिल है।

akshay kumar

रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार एक खतरनाक अंडर वॉटर सीक्वेंस शूट करने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस सूट को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए फिल्म मेकर्स ने इंटरनेशनल क्रू को हायर किया हुआ है।

akshay kumar

अक्षय कुमार की यह फिल्म अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही है। हाल ही में अक्षय कुमार ‘अतरंगी-रे’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आई थी। अक्षय कुमार की ये फिल्म कमाई के मामले में सफल साबित हुई थी।

Related Articles

Back to top button