सुशांत सिंह राजपूत ने जाने से पहले छोड़े थे कुछ अनसुलझे इंस्टाग्राम पोस्ट, शायद कुछ बताना चाहते थे वो…

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते हफ्ते इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद एक्टिंग के रास्ते में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग को भी बीच में ही छोड़ दिया. प्रतिभाशाली एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महज़ 34 साल की दुनिया देखी और फिर फांसी लगा कर खुद के वजूद को मिटा दिया. उनके जाने के बाद ढेरों सवाल खड़े हो गए हैं जिनका जवाब ढूँढने में हर कोई लगा हुआ है. फ़िलहाल उनके जाने पर सबसे पहला सवाल यही उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठा लिया?
बहरहाल, सोशल मीडिया और उनके करीबी दोस्तों की माने तो उनके डिप्रेशन के हालते उन्होंने अपनी जान दे दी. कहा जा रहा है कि सुशांत के डिप्रेशन का कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहा “नेपोटिज्म” था जिसके चलते एक मुस्कुराता चेहरा इस दुनिया को अलविदा कह गया. जब सुशांत के मन में खुद को खत्म करने के विचार आए, तब इसका पता उन्होंने किसी को भी नहीं चलने दिया.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे सुशांत
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया ख़ास तौर पर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते थे. वह आए दिन कोई न कोई पोस्ट अपने फैन्स के साथ शेयर करते थे. अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डाली जाए तो ऐसा लगता है मानो सुशांत के सभी पोस्ट कैप्शन एक अनसुलझी हुई पहेली की तरह थे. उनके प्रोफाइल को देख कर यह बात साफ़ कही जा सकती है कि सुशांत के दिमाग में काफी उथल-पुथल चल रही थी.
क्या था सुशांत के दिमाग में?
सुशांत सिंह राजपूत का खगोल विज्ञान में काफी इंटरेस्ट था. इसके इलावा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शायरी भी लिखी होती थी. सुशांत के दिमाग में शायद काफी कुछ चल रहा था इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है. जहाँ एक तरफ टीवी और फिल्म जगत के सभी सितारे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए तसवीरें साझी करते हैं, वहीँ सुशांत एकमात्र ऐसे अभिनेता थे जो अजीबोगरीब पोस्ट करते रहते थे. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालते ही आप भी यह सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर उनके जवाब में क्या चल रहा था?
बहुत दर्द था सुशांत की पोस्ट्स में
सुशांत ने 14 जून को फांसी लगा कर अपनी जान दे दी थी. लेकिन अगर उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखें तो उनका लास्ट पोस्ट 3 जून का था जोकि उन्होंने अपनी माँ की याद में शेयर किया था. इसमें उन्होंने अपनी और अपनी माँ की तस्वीर साझी की थी और साथ ही कैप्शन में माँ से बात करने की कोशिश की थी. यदि आप उनके इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े तो शायद आप समझ सकेंगे कि वह कितने दर्द में थे और अपनी माँ से कितना प्यार करते थे जो अब तक उन्हें इस कदर मिस करते थे.
चाँद-सितारों को छूना चाहते थे सुशांत
यदि आप सुशांत के ओल्ड पोस्ट चेक करें तो आपको वहां चाँद, सितारे, गृह और अंतरिक्ष से जुड़े हुए फोटो दिखाई देंगे. जिस कदर उनकी अपलोड की गई तसवीरें पहेली होती थी, ठीक वैसे ही अनसुलझे हुए उन तस्वीरों के कैप्शन होते थे. शायद चाँद-सितारों के सपने देखने वाला सुशांत आज उन्ही चाँद-सितारों के बीच जा कर बस गया है. आज भले ही सुशांत हमारे साथ नहीं है लेकिन अपनी यादें हमे कभी न भूलने वाली एक यादगार के तौर पर दे गए हैं.