नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया को कहा “गुड बाए”, बोली- मैं सोने जा रही हूँ, दुनिया बेहतर होते ही उठा देना

सबके दिलों की जान बन चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से हर कोई हैरान है. उनके इस कदम को उठाने का असर आम जनता ही नहीं बलिक बॉलीवुड हस्तियों पर भी गहरा दिख रहा है. हँसता-खेलता सुशांत का चेहरा जब भी किसी के जहन में आता है तो आँखें नम कर जाता है. सुशांत के जाने के बाद से हर कोई सोशल मीडिया पर उनके डिप्रेशन के कारण को लेकर सवाल उठा रहा है. वहीँ अब बहुत सारे अभिनेता और सिंगर्स भी बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर साफ़ बोल रहे हैं. कुछ सितारों ने सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता को देखते हुए सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में अब सिंगर व रियलिटी शो जज नेहा कक्कड़ का नाम भी शामिल हो गया है.
नेहा ने क्यों छोड़ा सोशल मीडिया
सिंगर नेहा कक्कड़ को अक्सर हमने रियलिटी शोज़ जज करते समय भावुक होते देखा है. लेकिन इस बार उनकी भावुकता शायद हद से बढ़ च्चुकी है जो उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने जैसा बदल फैसला ले लिया. बीते दिन नेहा ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, “मैं सोने जा रही हूँ, प्लीज़ मुझे तब उठाना, जब दुनिया बेहतर हो जाए. वो दुनिया जिसमे फ्रीडम हो, लव हो, रिस्पेक्ट हो, केयर हो, फन हो और ख़ास तौर पर अच्छे लोग हो. मुझे बुरे और भाई-भीताजवाद वाले लोगों से भरी दुनिया नहीं चाहिए. गुड नाईट… चिंता मत करो! मैं मर नहीं रहीं हूँ, बस कुछ दिनों के लिए इन सब चीज़ों से दूर जा रही हूँ.”
पोस्ट में हुई भावुक
बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट में नेहा कक्कड़ काफी भावुक महसूस कर रही थी. उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा कि, “अगर किसी को मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो मुझे माफ़ कर देना. मैं पिछले कुछ समय से बहुत असहज़ महसूस कर रही हूँ लेकिन बोल नहीं पा रही हूँ. मैंने बस खुद को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हूँ, लेकिन मुझसे ऐसा नहीं हो पा रहा. मैं एक इंसान हूँ और बेहद भावुक भी हूँ. इसलिए यह सब बातें मुझे हर्ट करती हैं. चिंता मत करो, मैं ठीक हूँ, आपको सब को ढेर सारा प्यार…”
इन सेलेबस ने भी छोड़ा सोशल मीडिया
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने से पहले सकीब सलीम, सोनाक्षी सिन्हा, सिंगर नेहा बसीन, डायरेक्टर शशांक खेतान ट्विटर छोड़ चुके हैं. दरअसल, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक से जाने के चलते नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधता नजर आ रहा है. करण जौहर ने भी कुछ दिन पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से एकसाथ 100 लोगों को अनफॉलो कर दिया था. ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार नेहा कक्कड़ ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह पोस्ट हटा दिया है.