अनुपम खेर का मां के साथ जबरदस्त डांस वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, देखकर बार-बार देखेंगे आप

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने हिंदी फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है और इनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है, इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह के रोल किए हैं, परंतु यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं, उन्होंने अपने अभिनय के दम पर काफी लोकप्रियता हासिल की है, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लॉकडाउन के पश्चात अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोस अपने फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं, इसके अलावा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी यह अक्सर अपनी राय रखते हैं और खुद से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, अभिनेता अनुपम खेर ने इस बार अपनी मां के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसको देखकर आपके चेहरे की मुस्कान और अधिक बढ़ जाएगी।
अभिनेता अनुपम खेर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा से ही प्रेरणादायक और मनोरंजन भरी पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन इनका अपनी मां के साथ एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, जो भी इस वीडियो को एक बार देख रहा है वह इसको बार-बार देखने के इच्छुक हो रहा है, इस वीडियो के अंदर अभिनेता अनुपम खेर और मां के साथ एक्टर के भाई राजू खेर भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, इन तीनों का डांस इतना जबरदस्त और बेहतरीन है कि आप इसको दोबारा देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे, एक बार इस वीडियो को देखकर आपका दिल नहीं भरेगा, दरअसल, इस वीडियो के अंदर यह तीनों “हैप्पी डांस चैलेंज” वाले म्यूजिक पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने यह वीडियो अपने खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और शेयर करने के कुछ देर पश्चात ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है, जैसा कि आप लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि अनुपम खेर अपनी मां और भाई के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं, इन तीनों का एक साथ डांस करते हुए देख कर फैंस अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, अनुपम खेर ने कई मौकों पर अपनी मां का जिक्र करते हुए बताया है कि वह बचपन से ही अपनी मां के कितने करीब है, वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी मां दुलारी के वीडियोस काफी पसंद करते हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपनी मां और भाई राजू के साथ शेयर किया है, इस वीडियो के अंदर यह बहुत फनी नजर आ रहे हैं, यह वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है “लेडीज एंड जेंटलमैन” पेश है, हर तरह के डांस की मां, हमारा डांसिंग स्किल बेकार है, लेकिन हमारी खुशी की भावना वर्ल्ड क्लास है, हमेशा की तरह मां सबके आकर्षण का केंद्र है”।
इस पोस्ट के अंदर यह आगे लिखते हुए कहते हैं कि “उनको इस बात पर यकीन है की कोई भी बिट्टू या राजू दोनों भाइयों की तरफ नहीं देख रहा होगा, उन्होंने एक और बात कही है ऐसी चीजें रोज-रोज देखने को नहीं मिलती, जय हो।