
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा फिलहाल नई-नवेली शादी का आनंद ले रहे हैं। ये बॉलीवुड इडंस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में राजकुमार ने पत्नी पत्रलेखा के साथ अपनी ऐसी फोटो पोस्ट कर दी थी जिसके बदले उन्हें तारीफ तो मिलना दूर बल्कि जमकर ट्रोल होना पड़ा।
View this post on Instagram
राजकुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके साथ पत्नी पत्रलेखा भी नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं पत्रलेखा ने ऐसा पोज दिया था जो मिरर रिफलेक्शन के कारण अजीब दिख रहा था। इस तस्वीर को देखकर लोगों का सिर चकरा गया। एक नजर में देखने पर पत्रलेखा का एक पैर दो दिख रहे थे। ये फोटो जब इंटरनेट पर वायरल हुई तो लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया और उनके जमकर मजे लिए।
फोटो में एक्ट्रेस ने सफेद रंग की शर्ट के साथ ब्लैक कलर के शूज़ पहने हुए हैं और राजकुमार एक प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ पत्नी की फोटो क्लिक करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं तो सोचता रही कि आखिर ये पोज क्या है’। तो वहीं एक ने लिखा। ‘पत्नी की ऐसी फोटो कौन क्लिक करता है?’। सबसे मजेदार एक कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा जिसमें लिखा था, ‘ पत्रलेखा ने डायपर पहना है क्या?’ एक समय ऐसा आया जब पत्रलेखा का ज्यादा ही मजाक उड़ने लगा तो राजकुमार राव को यह बात पसंद नहीं आई। फिर उन्हें इस तस्वीर को सोशल मीडिया से हटाना ही पड़ा।
पत्रलेखा और राजकुमार बहुत पुराने दोस्त हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक डेट किया। समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके राजकुमार और पत्रलेखा ने पिछले साल 15 नवंबर को शादी की थी। दोनों ने पारंपरिक समारोह में चंडीगढ़ में केवल अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी की।
इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर
वहीं राजकुमार की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ में नजर आए थे। इस फिल्म में राजकुमार के साथ कीर्ति सेनन लीड रोल में थे। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। अब राजकुमार फिल्म बधाई दो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में राजकुमार के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में भूमि, लेस्बियन का किरदार निभा रही हैं।