मनोरंजन

शुरू हो गई राणा दग्गुबती- मिहिका बजाज की शादी की तैयारियां, देखें वायरल तस्वीरें

राणा दग्गुबाती तेलुगु फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ विजुअल इफेक्ट्स निर्माता और फोटोग्राफर भी है, फिल्म “बाहुबली” फेम अभिनेता दग्गुबाती और मिहिका बजाज के विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, जैसा कि आप लोग जानते हैं हाल ही में अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपने रिलेशनशिप के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बताया था, जब यह खबर लोगों तक पहुंची तब लोगों को इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो गया, जब इनके रिलेशनशिप की बात सामने आई तो लोग काफी आश्चर्यचकित हो गए थे।

हाल ही के दिनों में इन दोनों की रोका सेरेमनी की फोटोस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी, लॉकडाउन के दौरान ही इनके रोका सेरिमनी की तस्वीरें सामने आई, लेकिन अब राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज के प्री वेडिंग सेरेमनी से जुड़ी हुई फोटोस सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है, सोशल मीडिया पर मिहिका की हाल की तस्वीरें लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

आपको बता दें कि अभिनेता राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से 21 मई को सगाई की थी, इनकी सगाई में कुछ करीबी मित्र और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे, इसके पश्चात इन दोनों ने अपने विवाह की डेट का ऐलान किया है, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों के विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से आरंभ हो चुकी है, मिहिका बजाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपनी प्री वेडिंग सेरिमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

जैसा कि आप सभी लोग इस तस्वीर को देख रहे हैं जिसमें मिहिका बजाज बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है, दुल्हन के रूप में यह बहुत ही सुंदर दिख रही है, आपको बता दें कि 8 अगस्त को यह दोनों विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां आरंभ हो चुकी है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिहिका बजाज ने अपने फैंस को यह जानकारी दी कि उनके विवाह के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, इनके द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े हुए मित्र भी काफी पसंद कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है, सभी लोगों को इनका लुक अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेस में यह तैयार नजर आ रही है, फैंस इनकी तस्वीरों पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए विवाह में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल होने वाले हैं, कुछ तस्वीरों के अंदर मिहिका बजाज ने लहंगे से मैचिंग मास्क भी पहन रखा है, जैसा कि आप लोग इस तस्वीर में देख रहे हैं कि मास्क में भी यह बहुत सुंदर दिखाई दे रही है।

अब तो फैंस को इस खूबसूरत कपल्स की शादी का इंतजार है, अगर हम राणा दग्गुबाती के वर्क फ्रंट की बात करें तो यह बहुत ही जल्द फिल्म “हाथी मेरे साथी” में दिखाई देने वाले हैं, कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से फिल्म रिलीज होने में थोड़ा समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button