बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत के व्हाट्सएप चैट के “Screenshot” आए सामने, फिल्म करने में उन्हें आ रही थी परेशानी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने मुंबई फ्लैट में फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी. हालाँकि उन्हें गुज़रे अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन अभी तक उनके फैन्स में उनके जाने का गम साफ़ दिखाई दे रहा है. ख़ास तौर पर सोशल मीडिया पर उनके जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. पुलिस के अनुसार सुशांत पिछले काफी टाइम से डिप्रेशन से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्होंने खुद की जान ले ली. वहीँ सोशल मीडिया पर इस डिप्रेशन का कारण बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को बताया जा रहा है. इसके लिए अभी तक आलिया भट्ट, करण जौहर, सलमान खान समेत अन्य कईं बड़ी हस्तियाँ लपेटे में ली जा चुकी हैं.

इंटरनेट पर भाई-भतीजावाद के चलते बहुत से सेलेबस और स्टार किड्स को ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के एक करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है. उनके दोस्त ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ हुई उनकी व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट साझे किए हैं जो कि काफी वायरल होते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, यह चैट स्क्रीनशॉट किसी और ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉतलिब ने शेयर किए हैं. उन्होंने चैट्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “आज मेरी नजर सुशांत सिंह राजपूत की कुछ पुरानी चैट्स पर पड़ी. यह चैट्स कुछ ही साल पहले की हैं. तब हम दोनों ही आउटसाइडर्स थे.” बता दें कि इस चैट को लॉरेन ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इनमे वह सुशांत को उनके ख्वाब पूरे करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

लॉरेन ने आगे लिखा कि- सुशांत की पुराणी चैट्स को देख कर मेरा दिल भर आया. इसमें हमारा एक दुसरे के लिए ढेर सारा प्यार और स्नेह छिपा हुआ था. हम एक इंसान हो कर दुसरे इंसान को सपोर्ट कर रहे थे. लॉरेन ने कहा कि उनका कनेक्शन सुशांत के साथ काफी गहरा था क्यूंकि वह दोनों ही बाहरी थे और एक दूसरे के प्रति दयालुता रखते थे. आगे लॉरेन ने लिखा कि- हमारे चारों ओर नफरत फैली है इसलिए हम चाहते थे कि हम सुनिया को प्यार और सम्मान का मेसेज दे पाएं. सुशांत के प्यारे दिल की वजह से यह दुनिया मुझे एक अच्छी जगह लगती है. वह अपनी बातों का जादू चलाना जानते थे और सबके प्रति दयालु भावना रखते थे…”

इन चैट्स में आप देख सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अपने करियर को ले कर लॉरेन के साथ अपनी बात कह रहे हैं. एक मेसेज में सुशांत ने लिखा कि टीवी यानि छोटे पर्दे पर काम करना बेहद कठिन होता है लेकिन मेरे संकल्प के चलते मैं वहां बना रहा. सबसे पहले खुद पर विश्वास करें तभी दुनिया आपको फॉलो करती है.

Related Articles

Back to top button