विशेष

IAS इंटरव्यू के सवाल घुमा देंगे दिमाग, “ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?”

सपने तो सभी देखते हैं परंतु सपने पूरे करने के लिए जो कीमत चुकानी पड़ती है वह हर किसी के बस की बात नहीं होती है। सपने उन्हीं लोगों के पुरे होते हैं जो इसकी कीमत चुकाते हैं। ऐसा ही एक सपना IAS बनने का है। देश में हजारों युवा हर साल आईएएस अधिकारी बनने का सपना संजोए यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में भाग लेते हैं।

यूपीएससी (UPSC) हमारे देश की सबसे कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है। यूपीएससी परीक्षा का प्री और मेंस काफी कठिन होता है। इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडीडेट्स से ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर दिमाग घूम जाता है।

कई बार देखा गया है कि कैंडिडेट्स प्री और मेंस की परीक्षा तो पास कर लेते हैं परंतु इंटरव्यू में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताने वाले हैं, जो परीक्षा की तैयारी में आपके काम आ सकते हैं।

IAS Interview Questions and Answers in Hindi

सवाल- आंवले में कौन सा विटामिन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
जवाब- विटामिन C

सवाल- वह कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है सूरज। जी हां, सूरज को डूबता हुआ सभी देखते हैं परंतु कोई भी बचाने नहीं आता है।

सवाल- रिन्यूबल एनर्जी का क्या भविष्य दिख रहा है?
जवाब- बेहद पॉजिटिव है। हम लोग ऑटोमोबाइल में रिन्यूबल एनर्जी को प्रमोट करने वाले हैं। वह सब डिस्कशन हुआ।

सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब- केक

सवाल- आप लॉ और जस्टिस में क्या फर्क पाते हैं?
जवाब- जस्टिस अंत है और लॉ एक साधन है जिस पर आप जस्टिस प्राप्त करते हैं।

सवाल- वह क्या है जिससे जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है बुद्धि। बुद्धि से जितना भी काम लिया जाता है वह उतनी ही बड़ी होती जाती है।

सवाल- माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला कौन सी है?
जवाब- माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला संतोष यादव हैं।

सवाल- टुथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है?
जवाब- दरअसल, अलग-अलग रंग अपनी Property को दर्शाते हैं। यदि टूथपेस्ट का रंग लाल है तो वह आपके मसूड़ों को कीटाणुओं से बचाता है। यदि टूथपेस्ट का रंग सफेद है तो वह आपके दांतों को मजबूत बनाता है। अगर रंग नीला है तो वह आपके मुंह से दुर्गंध को दूर भगाता है।

सवाल- तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं?
जवाब- वैज्ञानिकों की दृष्टि से देखा जाए तो बोलने की क्षमता रखने वाले पक्षियों के दिमाग में वोकल लर्निंग को कंट्रोल करने वाला एक केंद्र होता है जिसे कोर कहा जाता है परंतु तोते के दिमाग में इस कोर के अलावा एक शेल पाई जाती है, जो उन्हें इंसानों की तरह बोलने में सहायता करता है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब- इस सवाल को सुनने के बाद आप लोगों के मन में बहुत से विचार उत्पन्न हो रहे होंगे। वहीं ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब ढूंढने में बहुत परेशानी हो रही होगी। तो चलिए हम आपको इस सवाल का सही जवाब बता देते हैं। इसका सही जवाब है “ठोकर।'” जी हां, वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है।

Related Articles

Back to top button