
बॉलीवुड के युवा और टेलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस और उनके करीबी दोस्तों के बीच जिंदा है। बीते 14 जून की दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया का अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर ने न सिर्फ फैंस को बड़ा झटका दिया बल्कि परिवार को भी सदमे में डाल दिया। वहीं इस बीच सुशांत के पालतू डॉगी की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि एक्टर के डॉग का भी निधन हो गया है।
सुशांत के बाद फज का निधन
दरअसल बीते दिनों से सुशांत सिंह के पालतू डॉग फज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि सुशांत के जाने के बाद उनका डॉग फज काफी उदास परेशान रहने लगा था और उसकी मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर डॉग फज के निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि सुशांत के निधन के बाद से ही फज ने खाना छोड़ दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि ये खबर एक मीडिया साइट के मुताबिक गलत बताई जा रही है।
News Coming that Sushant's Dog Fudge is also Died
He stopped eating….?#FIRForSushantUnder302 pic.twitter.com/AgkCjf21FX
— Shivam | Team Rahul ? (@Intrepid_SK) June 22, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक फज बिल्कुल ठीक है और इस समय वह सुशांत सिंह राजपूत के पवटा स्थित फॉर्महाउस पर ही ठहरा हुआ है। गौरतलब है कि सुशांत के जाने के बाद उनके डॉग की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें फज के साथ सुशांत सिंह राजपूत खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
मनवीर गुर्जर ने शेयर की तस्वीरें
टीवी एक्टर और बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ने भी फज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। मनवीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फज की तस्वीर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- ‘भाई सुशांत सिंह राजपूत कोई और ना सही ये तो तेरी कीमत आज भी जानता है।’ वहीं फज की ये तस्वीरें देखकर सुशांत के फैंस भी भावुक हो गए हैं और वो लगातार इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि फज को इस तरह देखना भी दुखद है।
Bro ? #SushanthSinghRajput koi aur naaa sahi ye to teri Value aaj bhi janta hai! ? pic.twitter.com/gW2vcCSh2T
— मनवीर महाराज सिंह (@imanveergurjar) June 17, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का जानवरों के प्रति प्यार था जो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता था। सुशांत अपने डॉग से बहुत प्यार करते थे। इतना ही नहीं सुशांत फज के साथ फोटोज और वीडियोज भी कई बार शेयर करते थे। साल 2018 में सुशांत ने अपने ट्वीटर पर फज के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो फज के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। सुशांत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा’।
Bro ? #SushanthSinghRajput koi aur naaa sahi ye to teri Value aaj bhi janta hai! ? pic.twitter.com/gW2vcCSh2T
— मनवीर महाराज सिंह (@imanveergurjar) June 17, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को सुशांत सिंह के लिए उनके पटना के पैतृक घर में प्रार्थना सभा रखी गई थी। जिसमें उनका परिवार, उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।