बॉलीवुडमनोरंजन

क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके डॉगी का भी निधन हो गया है? जानिए पूरा सच

बॉलीवुड के युवा और टेलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस और उनके करीबी दोस्तों के बीच जिंदा है। बीते 14 जून की दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया का अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर ने न सिर्फ फैंस को बड़ा झटका दिया बल्कि परिवार को भी सदमे में डाल दिया। वहीं इस बीच सुशांत के पालतू डॉगी की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि एक्टर के डॉग का भी निधन हो गया है।

सुशांत के बाद फज का निधन

दरअसल बीते दिनों से सुशांत सिंह के पालतू डॉग फज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि सुशांत के जाने के बाद उनका डॉग फज काफी उदास परेशान रहने लगा था और उसकी मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर डॉग फज के निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि सुशांत के निधन के बाद से ही फज ने खाना छोड़ दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि ये खबर एक मीडिया साइट के मुताबिक गलत बताई जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक फज बिल्कुल ठीक है और इस समय वह सुशांत सिंह राजपूत के पवटा स्थित फॉर्महाउस पर ही ठहरा हुआ है। गौरतलब है कि सुशांत के जाने के बाद उनके डॉग की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें फज के साथ सुशांत सिंह राजपूत खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मनवीर गुर्जर ने शेयर की तस्वीरें

टीवी एक्टर और बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ने भी फज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। मनवीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फज की तस्वीर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- ‘भाई सुशांत सिंह राजपूत कोई और ना सही ये तो तेरी कीमत आज भी जानता है।’ वहीं फज की ये तस्वीरें देखकर सुशांत के फैंस भी भावुक हो गए हैं और वो लगातार इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि फज को इस तरह देखना भी दुखद है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का जानवरों के प्रति प्यार था जो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता था। सुशांत अपने डॉग से बहुत प्यार करते थे। इतना ही नहीं सुशांत फज के साथ फोटोज और वीडियोज भी कई बार शेयर करते थे। साल 2018 में सुशांत ने अपने ट्वीटर पर फज के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो फज के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। सुशांत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा’।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को सुशांत सिंह के लिए उनके पटना के पैतृक घर में प्रार्थना सभा रखी गई थी। जिसमें उनका परिवार, उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button