
बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले और इसके बाद कलाकारों के लिए फोटोशूट अहम भूमिका निभाता है। दरअसल, इस पोर्टफोलियों को देखकर ही स्टार्स फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्मों में सिलेक्ट करते हैं।
लेकिन 80-90 के दशक में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने ऐसे अजीबोगरीब फोटोशूट करवाए हैं जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस गैलरी में हम बॉलिवुड ऐक्टर्स के फनी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। इसमें ऐक्टर्स ने ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं कि जो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर
अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर के इस फोटोशूट को ही देख लीजिए। इस तरह का फोटोशूट समझ से परे है। फोटोग्राफर ने न जाने क्या सोचकर यह स्टाइल तैयार किया होगा। इसे फनी फोटोशूट कहे या अश्लील समझ नहीं आ रहा है।
गोविंदा-जूही चावला
90 के दशक में गोविंदा अपने रंग-रंगीले लुक की वजह से छाए रहते थे। शायद ही कोई ऐसे रंग का कपड़ा होगा जो गोविंदा ने ना पहना होगा। वैसे कपड़े तो छोड़िए जनाब गिफ्ट पेपर तक पहन चुके हैं। जूही चावला के साथ करवाया हुआ गोविंदा का ये फोटोशूट आज भी अव्वल नंबर पर है। जिसमें गोविंदा और जूही चावला गिफ्ट गेपर और सिल्वर फॉइल में लिपटे हुए दिखे थे।
धर्मेंद्र, सोनम और मनीषा कोहली
इस फोटोशूट में धर्मेंद्र का अंदाज काफी निराला लग रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं धर्मेंद्र अपनी टांगों को वैक्स करवाए दिखाई दे रहे हैं। फोटोशूट के लिए उन्होंने ग्रीन कलर का राउंड नेक स्वेटर और हॉट शॉर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ एक्ट्रेस सोनम और मनीषा कोहली दिलकश पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं।
आदित्य पंचोली
90 के दशक में अभिनय की दुनिया में उतरे अभिनेता आदित्य पंचोली का यह फोटोशूट उनके करियर के लिए सही तो साबित हुआ लेकिन वह ज्यादा हिट साबित नहीं हुए। उनके करियर की ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप ही साबित हुई है।
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर भी फोटोशूट करवा चुके हैं। शायद कई सिनेप्रेमियों को इस पर विश्वास नहीं हो रहा होगा।
उन्हें मॉडल की तरह से फोटोशूट करवाता देख शायद आप अपनी आंख बंद कर देंगे।
इन तस्वीरों में आप आउ-आउ शक्ति कपूर का बेहद फनी लुक देख सकते हैं। उन्हें छोटे से कपड़े के टुकड़ों से खुद को ढका हुआ है।
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ का ये फोटो आपको हॉलीवुड की याद दिला देगा। इस तस्वीर में जैकी श्रॉफ ने बोल्डनस की सारी हदें पार कर दी हैं। जैकी श्रॉफ से तो ऐसे फोटोशूट की कभी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। लेकिन करियर के खातिर उन्हें हर काम करना पड़ा।
रेखा और काजोल
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा और काजोल दोनों ही अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा तारीफें बटोरती हैं। हांलाकि रेखा जी ने भी फोटोशूट में एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट किए हैं। देखिए एक फिल्म मैगज़ीन के कवर पेज पर छाने के लिए रेखा ने काजोल के साथ एक ही स्वेटर में घुसकर पोज़ दिया था।
चंकी पांडे
पापा चंकी पांडे का ये लुक देखकर तो शायद अन्नया पांडे भी शरमा जाए। सिर्फ एक शॉर्ट पहने चंकी पांडे इस तस्वीर में टॉप लेस हसीना को थामे हुए दिख रहे हैं। वो बात अलग है कि चंकी का ये हॉट पोज़ इम्प्रेस करने में फेल रहा है।