
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने न सिर्फ बॉलीवुड को गहरे सदमे में डाला बलकि उनके फैंस को भी बहुत बड़ा झटका दिया है। वहीं एक्टर की मौत की जांच के दौरान आए दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर अपने बोल्ड विचार सांझे किए तो वहीं अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी सुशांत की मौत को लेकर बड़ी बात कह दी है जिसे जानकर आपको काफी हैरानी होगी।
दरअसल रंगोली चंदेल ने सुशांत सिंह राजपूत की निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने एक पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर कैसे सुशांत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हुआ और इसके पीछे का कारण भी रंगोली ने अपनी पोस्ट में बताया है। रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पोस्ट को सुशांत के क्लोज फ्रेंड संदीप सिंह की पोस्ट का आधार बनाते हुए लिखा कि बिल्कुल सही लिखा संदीप, उन्होंने अपने लिए एक बड़ा महंगा पीआर हायर की थी, जो मूवी माफियाओं के लिए काम करती थी। जिन्होंने सुशांत को कहा कि उन्हें अपने लिए कोई दूसरा पार्टनर तलाश करना होगा। यहां लोग प्यार नहीं करते, क्योंकि यहां लोग सिर्फ ब्रांडिंग के लिए प्यार में होते हैं। अपने लिए अलग ब्रांड बनाओ।’
अंकिता का घर छोड़ बांद्रा में शिफ्ट हुए थे सुशांत
इतना ही नहीं रंगोली ने सुशांत की पीआर टीम पर निशाना साधते हुए उन्हें अंकिता-सुशांत के ब्रेकअप का जिम्मेदार ठहराया है। रंगोली अपनी पोस्ट में सुशांत सिंह के पीआर को अच्छे से टार्गेट करती नजर आईं। उन्होंने आगे लिखा कि ‘उनके महंगे पीआर ने कहा कि यह वह समय है, जब तुम्हें अपनी कमजोरियों को भूलना होगा और किसी सुपर मॉडल को डेट करना होगा। रणवीर या रणबीर की तरह, किसी ऐसे से कनेक्शन बनाओ, जो बड़े फिल्मी बैकग्राउंड से आता हो। ये तुम्हारी इमेज के लिए ठीक नहीं है कि तुम किसी टीवी एक्ट्रेस के साथ मलाड में रहते हो। तुम्हे लंबी रेस में शामिल होना है तो उनकी तरह चलो, उनकी तरह बर्ताव करो, नहीं तो तुम स्ट्रगलिंग एक्टर बनकर रह जाओगे।’
सुशांत को फेक पीआर और दोस्तों ने छोड़ा
सुशांत की निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए रंगोली ने लिखा कि, ‘अंकिता और सुशांत ने नया घर खरीदा था, लेकिन वह उन्हें छोड़कर चले गए। इससे अंकिता बुरी तरह टूट गई थीं लेकिन, उन लोगों ने उसकी बैकबोन तोड़ दी थी। सुशांत बांद्रा शिफ्ट हो गया और नकली दोस्तों ने उसे घेर लिया। उसने किसी सुपरमॉडल को डेट करना शुरू किया, लेकिन वह खुद कहीं खो गया। रंगोली ने लिखा कि जब एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुझे यह बहुत पहले पता चला तो मैंने सोचा यह कितने दिन काम करेगा। आखिर में वही हुआ, इससे मतलब नहीं कि उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया। उनकी रणनीति काम आई, उस फेक पीआर और दोस्तों ने उसे छोड़ दिया और वह अकेला और डिप्रेस्ड रह गया। उन्होंने इस मौके का इस्तेमाल किया और उसे बैन करके उसे प्रताड़ित किया। तुम सही हो, काश वहां इन सब को रोका जा सकता।’