पत्नी के प्यार में पति ने जलती चिता में लगाई छलांग, 3 महीने पहले ही बंधे थे शादी के बंधन में

कहते है प्यार में इतनी ताकत होती है कि इंसान उस प्यार के सामने अपना खुद का वजूद भी भुला देता है. वहीँ आज हम आपको एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में बता रहे हैं, जिसे पढ़ कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. यह खबर असल में एक ऐसे पति की है जिसकी पत्नी ने कुए में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी और सदमे में आए पति ने बिना कुछ सोचे जलती चिता में घुस गया. जब आस पास मौजूद लोगों ने उसको वहां से बाहर खींच कर किसी तरह बचाया तो उसने भी गाँव के कुएं में कूद कर अपनी जान गँवा दी. यह आश्चर्यचकित घटना महराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की है.
पत्नी थी तीन माह की गर्भवती
यह पूरा मामला चंद्रपुर के गोंडपिपरी तहसील के भंगाराम तळोधी गांव का है. यहाँ की रहने वाली एक महिला ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. हैरत की बात यह है कि महिला तीन माह की गर्भवती थी. ऐसे में अपने सामने पत्नी और उसकी कोख में मृत बच्चे को जाता देख कर पति किशोर पूरी तरह से टूट गया. परिजनों के अनुसार किशोर अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था इसलिए वह उसके जाने का गम नहीं झेल पाया और आख़िरकार उसने अपना वजूद भी मिटा दिया.
लॉकडाउन से कुछ समय पहले हुआ था विवाह
गौरतलब है कि 20 वर्षीय रूचिता चिद्दावर की शादी लॉकडाउन से कुछ ही समय पहले चंद्रपुर निवासी 25 वर्षीय किशोर खटीक से की गई थी. किशोर वहीँ के आरटीओ ऑफिस में वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र में काम करता था. विवाह के बाद रुचिता तीन महीने से गर्भवती थी और चार दिन पहले ही अपने मायके आई थी. घरवालों के अनुसार वह घर से शौच के लिए बाहर निकली थी परन्तु काफी समय तक नहीं लौटी. जिसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
गाँव के कुएं के पास मिला था रुचिता का सामान
तलाश करते हुए जब घरवाले गाँव के कुएं के पास पहुंचे तो वहां उन्हें रुचिता की चप्पल व कुछ अन्य सामान दिखाई दिया. जिसके बाद इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से रुचिता के शव को बाहर निकाला और फिर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की करवाई शुरू कर दी कि रुचिता ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया था. वहीँ जब अंतिम संस्कार के बाद लोग घरों को वापिस जाने के लिए रवाना हुए तो पति किशोर दौड़ता हुआ चिता पर चला गया. वहां से गाँव वालों ने जैसे तैसे उसे बचाया लेकिन आखिरकार उसने भी कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़े :इस महिला को कालीन के नीचे मिला तहखाना, अंदर का नज़ारा देख वो रो पड़ती है …
ये भी पढ़े :भारतीय सेना जवान ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद भी दुनिया को कहा अलविदा