यह चीजें भूलकर भी सोते समय ना रखे सिरहाने अन्यथा बढ़ने लगेगी धन की परेशानी

अपने जरूरी कामकाज के साथ-साथ व्यक्ति को एक अच्छी नींद लेना भी बहुत ही आवश्यक है, ऐसा बताया जाता है कि अगर व्यक्ति एक बेहतर नींद लेता है तो उससे उसका दिन भर का तनाव दूर हो जाता है और व्यक्ति दोबारा से तरोताजा महसूस करता है, चाहे निर्धन व्यक्ति हो या फिर अमीर व्यक्ति हो, सब कोई व्यक्ति एक अच्छी नींद चाहता है, अगर हम शास्त्रों और वास्तु के अनुसार देखें तो हर चीज के नियमों के बारे में बताया गया है।
वास्तु के अनुसार ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो सोते वक्त अपने सिरहाने भूल कर भी नहीं रखना चाहिए, अगर आप इन चीजों को अपने सिरहाने रख कर सोते हैं तो इससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, भले ही इन चीजों से हमारी नींद में किसी भी बाधा ना आए परंतु इससे हमारा स्वास्थ्य प्रभावित होता है, इसके अलावा बहुत से नुकसान से गुजरना पड़ सकता है, आज हम आपको ऐसी कुछ चीजें बताने वाले हैं जिनको आप अपने सिरहाने रख कर ना सोएं।
फोन सिरहाने रखकर ना सोएं
आजकल की जीवन शैली बहुत बदल चुकी है, लोग आधुनिक युग में फोन का इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं, कई लोगों की ऐसी आदत होती है कि रात के समय फोन चलाते-चलाते अपने सिरहाने फोन को रख कर सो जाते हैं, परंतु आपकी यह आदत ठीक नहीं ,है अगर हम वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो इससे हमारी सेहत को नुकसान पहुंचता है, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, वीडियो गेम, घड़ी आदि सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए।
पर्स रखकर ना सोएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को रात के समय अपने सिरहाने पर्स रखकर नहीं सोना चाहिए, आप सही जगह पर पर्स रखें, अगर हम ज्योतिष के अनुसार देखे तो जो व्यक्ति रात के समय अपने सिरहाने पर्स रखकर सोता है उनको धन हानि का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हम लोग जानते हैं धन रखने की सही जगह तिजोरी और अलमारी होती है, अगर आप अपने सिरहाने पर्स रखते हैं तो आपका पैसा व्यर्थ में खर्च हो जाता है।
अखबार-मैगजीन सिरहाने रखकर ना सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो अगर सिरहाने तकिए के नीचे अखबार या मैगजीन पढ़ने के बाद रख कर सो जाते हैं तो इसकी वजह से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
पानी ना रखें
आप सोते समय अपने सिरहाने पानी से भरा बर्तन रखकर ना सोए, क्योंकि इससे चंद्रमा प्रभावित होता है, जिसके कारण मानसिक समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना रहती है।
सोने और चांदी के जेवर ना रखें
आप अपने सिरहाने रात के समय सोते वक्त चांदी से बने आभूषण या फिर सोने से बने आभूषण रखकर ना सोए, क्योंकि इसकी वजह से आपका भाग्य कमजोर हो सकता है।
नमक रखकर नहीं सोना चाहिए
अगर हम शास्त्रों के अनुसार देखे तो व्यक्ति को अपने सिरहाने नमक रखकर नहीं सोना चाहिए, अगर आपसे यह गलती हुई तो इसकी वजह से रिश्तो में वाद-विवाद बढ़ने लगते हैं, बिस्तर और सिरहाने पर नमक रखकर सोने से रिश्ते खराब होने लगते हैं।
सिरहाने झाड़ू रखकर ना सोए
अगर कोई व्यक्ति सिरहाने झाड़ू रखकर सोता है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, जिसके कारण धन हानि होने का खतरा बढ़ जाता है, इससे आपको दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़े :मिलिंद सोमण का ये रूटीन फॉलो करेंगे तो हमेशा रहेंगे फिट एंड हेल्दी
30 जून गुरु ग्रह मकर से निकलकर धनु राशि में करेंगे प्रवेश, जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर