जल्द रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म, फैन्स को मिलेगा ये स्पेशल ऑफर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके फैन्स सदमे में हैं। अब तक भी लोगों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि उनके चेहते हीरो अब इस दुनिया में नहीं हैं। बीते कई दिनों से सेलेब्स से लेकर आम लोग सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के मेकर्स ने उनके फैन्स को एक सरप्राइज़ देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें:इसकी वजह से टूटा था सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता, रंगोली चंदेल ने खोला राज
जल्द रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म-
दरअसल, मेकर्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। जी हां. आपके चेहते हीरो की अंतिम फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। सिर्फ फिल्म ही रिलीज़ नहीं होगी बल्कि उसके साथ फैन्स को एक सरप्राइज़ भी दिया जाएगा।
सुशांत के फैन्स को मिलेगा सरप्राइज़-
सुशांत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा अगले महीने 24 तारीख को रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं जो कि पहले कास्टिंग डायरेक्टर भी थे। सुशांत के साथ फिल्म में रॉकस्टार फेम संजना सांघी भी नज़र आएंगी। दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ किया जाएगी। लेकिन सुशांत के फैन्स के लिए एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की गई है।
फ्री में देख सकेंगे फिल्म-
फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है और पोस्टर को शेयर करते हुए डिज्नी हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि दर्शक बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी इस मूवी को देख सकेंगे। यानि सुशांत के फैन्स को ये फिल्म एकदम मुफ्त दिखाई जाएगी।
A story of love, hope, and endless memories.
Celebrating the late #SushantSinghRajput's legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever.#DilBechara coming to everyone on July 24. pic.twitter.com/hG5VMW3WAZ— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 25, 2020
हॉटस्टार प्लस डिज्नी ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा है, “एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। ‘दिल बेचारा सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।”
संजना सांघी ने भी किया पोस्ट-
वहीं, संजना सांघी ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “सुशांत के प्यार और सिनेमा के प्रति उनके प्यार के लिए यह फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी।”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म दो कैंसर पेशेंट्स की लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में सुशांत लीड एक्टर और संजना सांघी लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म जोन ग्रीन की नोवल द फॉल्ट इन आर स्टार्स पर बेस्ड है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही फिल्में-
जानकारी हो कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा था जिसकी वजह से बॉलीवुड फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, बॉलीवुड इंडस्ट्री को इसका काफी नुक्सान भी हुआ लेकिन मेकर्स अपनी फिल्मों को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर रहे हैं। कुछ फिल्मों की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन भी किया जा रहा है।
अगर डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मों की बात करें तो आने वाले समय में अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के अलावा 7 बड़ी फिल्मों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पेश किया जाएगा। इन फिल्मों में सुशांत की फिल्म दिल बेचारा भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल “पवित्र रिश्ता” को हो चुके 11 साल, एकता ने खोले कास्टिंग से जुड़े राज