‘मन्नत’ से पहले इस छोटे-से फ्लैट में रहते थे शाहरुख-गौरी, आज भी लगी है नामप्लेट, देखें तस्वीरें

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के उन जोड़ों में से एक हैं, जो शादी के 30 साल बाद भी अपने स्ट्रॉन्ग बॉन्ड की वजह से दूसरे कपल्स को इंस्पायर करते नजर आते हैं। चाहे इनके बेइंतेहा प्यार की बात हो या फिर दोनों की अंडरस्टैंडिंग की, ये सभी के लिए प्रेरणादायक है। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख ने अपने दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ हिट है, उतनी ही पर्सनल लाइफ के कारण भी वह चर्चा में बने रहते हैं।
शाहरुख खान ने गौरी खान से लव मैरिज की है। दोनों सालों से हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाते आ रहे हैं। आज दोनों के पास दुनिया की हर खुशी है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे।
शाहरुख जब मुंबई आए तो उनके पास सिर छुपाने की जगह तक नहीं थी। ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर विवेक वासवानी ने उन्हें अपने घर में पनाह दी थी और काफी दिनों तक शाहरुख उनके घर पर ही रहे। कुछ समय बाद उन्होनें अपना घर लिया।
शाहरुख मन्नत से पहले अपनी पत्नी गौरी के साथ मुंबई के ‘अमृत’ अपार्टमेंट में 7वीं मंजिल पर रहते थे। शाहरुख ने ये फ्लैट ‘दीवाना’ फिल्म रिलीज होने के कुछ साल बाद खरीदा था। मुंबई में उनकी यह पहली प्रॉपर्टी थी।
उनका यह घर मन्नत की तरह आलीशान तरीके से सजाया नहीं गया था। इस घर में बैठने के लिए साधारण काले लेदर का सोफा था। लुक को खूबसूरत बनाने के लिए गौरी खान ने दीवार पर एक खूबसूरत सी पेटिंग भी लगाई हुई है।
शाहरुख खान और गौरी ने अपने इस घर में खाने के लिए लकड़ी की डाइनिंग टेबल भी लगाई हुई थी। जहां चार लोग बैठ कर खाना खा सकते थे। बता दे शाहरुख खान किताब पढ़ने के बहुत बड़े शौकीन है, ऐसे में उन्होंने अपने छोटे से फ्लैट में एक किताब रखने की जगह भी बनाई थी।
शाहरुख खान का पहला घर बेहद सिंपल था और ये एक सी फेसिंग घर था, जिसमें तीन कमरे थे और तस्वीरों में देख सकते हैं कि भले ही ये घर छोटा था मगर किंग खान और उनकी पत्नी ने इसे अपने अंदाज में सजाया था। इसमें हर कुछ था जो एक घर में होना चाहिए।
शाहरुख अपने इस घर को काफी पसंद करते हैं। लोग भी इस घर को लेने में बेहद उत्सुक रहते हैं, क्योंकि यहां कभी किंग खान रहा करते थे। लेकिन शाहरुख इस फ्लैट को खुद के लिए बेहद लकी भी मानते हैं, इसलिए उन्होनें आज तक इस घर को बेचा नहीं है।
अपार्टमेंट के बाहर सोसाइटी के नाम के साथ आज भी शाहरुख की नेमप्लेट लगी है। इस 3 बीएचके फ्लैट के साथ छत भी है, जहां से समुद्र का शानदार नज़ारा दिखता है।
फिल्म ‘दीवाना’ के रिलीज होने के बाद किंग खान के पास कुछ पैसे आ गए और उन्हें फिल्मों से भी जमकर ऑफर आने लगे, जिसके बाद उन्होंने 200 करोड़ की कीमत का ‘मन्नत’ खरीदा।
शाहरूख खान अब करोड़ो के प्रापर्टी के मालिक है, उनके पास दिल्ली, मुंबई से लेकर यूरोप और अमेरिका जैसे देशो में करोड़ों की संपत्ति है। शाहरुख का एक घर दुबई में भी है। उनके इस घर का नाम ‘जन्नत’ है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्स में भी शाहरुख का आलीशान मैंशन है, लंदन में भी शाहरूख ने अपने लिए आलीशान अपार्टमेंट खरीदा हुआ है।