मनोरंजन

एकता कपूर के इस पॉपुलर शो में नजर आएंगी हिना खान, शो के लिए कही ये बात

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां खबरों की मानें तो बहुत जल्द हिना खान एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन’ में नजर आने वाली हैं। दरअसल हाल ही में एकता कपूर ने अपने शो ‘नागिन 4’ के एंडिग एपिसोड का ऐलान कर दिया है लेकिन इसके साथ ही इस बात की जानकारी भी दे दी है कि पुराने शो के खत्म होते ही नया शो ‘नागिन 5’ की शुरूआत हो जाएगी जिसके लिए एक्ट्रेस हिना खान ने हामी भी भर दी है।

आपको बता दें कि एकता कपूर ने अपने नए शो ‘नागिन 5’ के लिए वीडियो जारी कर एक्ट्रेस के चुनाव के लिए फैंस से सलाह मांगी थी। फिर क्या था फैंस ने बिना किसी देरी किए हिना खान का नाम एकता कपूर को सुझाया और एकता कपूर ने भी देरी ना करते हुए हिना खान को ‘नागिन 5’ के लिए सेलेक्ट कर लिया है। वहीं खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही ‘नागिन 5’ की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। बता दें इस रोल के लिए महक चहल, दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चांदना का भी नाम सामने आया था लेकिन अब एकता ने हिना खान के नाम के आगे मुहर लगा दी है।

शो के लिए हामी भरने पर बोलीं हिना…

वहीं जब इस शो के बारे में हिना खान से बात की गई तो एक्ट्रेस सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं। उन्होंने शो का हिस्सा बनने के सवाल पर कहा कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता आपको नागिन 5 के बारे में पूछना है तो आप एकता कपूर से पूछ लीजिए। मुझे नहीं पता अभी प्रोमो आया है उसे एंजॉय करिए। नागिन 5 की कास्ट‍िंग एकता कपूर ही बता पाएंगी।’ खबरों की मानें तो हिना खान शो में थोड़ी देर के लिए ही नजर आएंगी। जिसके बाद उनके किरदार का अंत कर दिया जाएगा। फिलहाल शो की स्टोरी लाइन पर काम चल रहा है। निर्माता इसमें आगे चलकर बदलाव भी कर सकते हैं।

नागिन 5 में इन एक्ट्रेसेज की भी चर्चा

बता दें कि नागिन 5 में हिना खान के अलावा अन्य कई एक्ट्रेस के होने की चर्चा भी चल रही हैं। जिसमें सुरभि चंदना का भी नाम आगे आया है। जैसा कि दर्शकों पता है कि एकता कपूर अपने शो ‘नागिन’ के साथ काफी एक्पेरिमेंट करती रहती हैं। ऐसे में एकता लोगों के बीच पहले सीजन का बज वापस लाना चाहती हैं। इसलिए मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को नागिन में कास्ट करने के बारे में सोचा जा रहा है। हालांकि इनमें से किसी भी एक्ट्रेस के लिए अभी तक एकता कपूर ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

‘अनलॉक’ में नजर आएंगी हिना खान

अगर हिना खान की बात करें तो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की पोस्ट को लेकर एक्ट्रेस छाईं रहती हैं। उनकी जिम लुक उनके फैंस को काफी पसंद आता है। वहीं इन दिनों हिना खान एक नए लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि हिना ने हाल ही में न्यू हेयर कट लिया है जिसमें उनके बाल काफी छोटे नजर आ रहे हैं। हालांकि हिना के फैंस को उनका ये लुक भी काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि हिना खान बहुत जल्द अपनी अगली डिजिटल फिल्म अनलॉक में नजर आएंगी। यह फिल्म 27 जीन को जी5 पर रिलीज होगी। जिसमें हिना के अलावा एक्टर कुशाल टंडन भी होंगे।

Related Articles

Back to top button