बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद फिल्म “आशिकी” की एक्ट्रेस का खुलासा, बोली- 3 साल से ज्यादा नही जी सकूंगी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का देहांत उनके फैन्स को अंदर ही अंदर झिंझोड़ता चला जा रहा है. उनके जाने के बाद से ही हर कोई सोशल मीडिया पर उनके डिप्रेशन का कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को बता रहा है. भाई-भतीजावाद मुद्दे के उठने के बाद से ही बहुत सारी बड़ी हस्तियाँ इस बारे में अपनी कहानी साझी कर रही हैं. वहीँ अब आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी अपनी राय आगे रखी है साथ ही उन्होंने अपने एक्सीडेंट का खुलासा भी किया है. बता दें कि फिल्म आशिकी एक सम्स्य में सुपरहिट रह चुकी है. लेकिन फिल्म की स्टार अनु अग्रवाल रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हो गई थी.

ये भी पढ़ें:सुशांत के बाद अब 16 साल की TikToker सिया कक्कड़ ने दी अपनी जान, आखिरी बार मैनेजर से हुई थी बात

हादसे से बदली जिंदगी

आशिकी फेम अनु अग्रवाल 11 जनवरी 1969 को दिल्ली में पैदा हुई थी और यहीं से उन्होंने सोशल साइंस की डिग्री भी हासिल की थी. उन्हें बॉलीवुड में महेश भट्ट ने म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’ से पहला ब्रेक दिया था. परंतु फिर उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को एक ही झटके में बदल कर रख दिया. दरअसल, एक एक्सीडेंट के दौरान डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि वह तीन साल तक ही जिंदा रह पाएंगी.

1999 में हुआ था एक्सीडेंट

हाल ही में अनु ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके डॉ. ने एक्सीडेंट के बाद उन्हें तीन साल का वक़्त दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान अनु ने बताया कि उनका एक्सीडेंट 1999 में हुआ था. इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटे भी आई थी. अनु अग्रवाल ने कहा कि उनका फ़िल्मी सफ़र शुरू में ही ब्लॉकबस्टर रहा है. आशिकी के हिट होने की बात पर उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि वह पलक झपकते ही इतनी बड़ी स्टार बन गई थी.

एक दिन में 17 घंटे करती थीं काम

इसी इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल ने कहा था कि वह एक दिन में 17 घंटे लगातार काम करती थी. उन्होंने महेश भट्ट, राकेश रोशन जैसे कईं बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया था. लेकिन बाद में उन्हें जब इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान खोती नजर आई तो उन्होंने योगा को अपनी ख़ुशी का रास्ता चुन लिया.

29 दिन तक रही थी कोमा में

एक भयानक एक्सीडेंट ने अनु अग्रवाल की पूरी जिंदगी बदल दी थी. जिसके कारण उन्हें 29 दिनों तक कोमा में रहना पड़ा. हादसे का असर उनके दिमाग पर इतना गहरायी से पड़ा था कि उन्होंने जिंदगी में वापिस लौटने के लिए योगा का सहारा लिया. हालाँकि उनके डॉ. ने उन्हें तीन साल तक का वक़्त बता दिया था. परन्तु फिर भी अनु ने हार नहीं मानी.

सफलता के रास्ते आई लोगों की जलन

नेपोटिज्म के मुद्दे पर बोलते हुए एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सफलता के कारण लोगों की जलन से अक्सर गुजरना पड़ता था. हालाँकि अब वह कईं संस्थाओं के साथ जुड़ चुकी हैं और योगा सिखाती हैं. उन्होंने कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत के जाने का दर्द बखूबी समझ रही हैं. क्यूंकि वह भी बिना किसी गॉडफादर के इस इंडस्ट्री में आई थी. उन्होंने आशिकी फिल्म के इलावा गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’, ‘किंग अंकल’, ‘कन्यादान’ और ‘रिटर्न टू ज्वेल थीफ़’ आदि फिल्मों में काम किया लेकिन यह फिल्में कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला. 3 साल के इलाज के बाद वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थी. फ़िलहाल अनु अपनी सारी जायदाद दान करके सन्यास की राह चल पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें:जानिए सुशांत की मौत के बाद ट्रोलर्स का शिकार हुई सोनम कपूर को क्यों आया गुस्सा?

Related Articles

Back to top button