समाचार

अंग्रेजी के इस टीचर को झेलनी पड़ रही है लॉकडाउन की मार, मजबूरी में बेच रहे हैं आलू, टमाटर, प्याज

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिन पर दिन लोगों की परेशानियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है, जैसा कि आप लोग जानते हैं कोरोनावायरस जैसी महामारी ने पूरे देश पर अपना शिकंजा कस लिया है, दिन पर दिन यह वायरस लगातार बढ़ रहा है, इस संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस बीमारी की रोकथाम की जा सके, परंतु इसके बावजूद भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है, लॉक डाउन की वजह से दिल्ली के सभी स्कूल और सरकारी गैर सरकारी दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं, लॉकडाउन के कारण लोगों का काम-धंधा बिल्कुल बंद हो गया है, ऐसे में कई स्थानों से ऐसी सूचना मिल रही है कि स्कूलों और दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें:इस शख्स ने कबाड़ से ढूँढा अनोखा आइडिया, अब 40 देशों में फैला 35 करोड़ का व्यापार

लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है, इनको कामकाज ना मिलने की वजह से बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, इसी बीच दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में बतौर गेस्ट टीचर अंग्रेजी पढ़ाने वाले वजीर का एक मामला सामने आया है, इनका कहना है कि इनको मई माह में सैलरी नहीं मिली थी, लॉक डाउन के कारण इनको सैलरी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से मजबूरी में इनको ठेले पर सब्जी बेचना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिसके पश्चात 8 मई से लेकर अब तक कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान नहीं हुआ है, सैलरी ना मिलने की वजह से कर्मचारियों को बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, पैसों के अभाव में इनके जीवन में बहुत से संकट उत्पन्न हो रहे हैं, सर्वोदय बाल विद्यालय के अंग्रेजी टीचर का ऐसा कहना है कि हमारा वेतन ना मिलने के कारण हमको मजबूरी में ठेले पर सब्जियां बेचनी पड़ रही है, हम सब्जी बेच कर अपने घर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है और इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में वृद्धि को देखकर सरकार और प्रशासन काफी परेशान है, इनके द्वारा लगातार इस महामारी की रोकथाम करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं परंतु उसके बावजूद भी कोरोना वायरस की महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले चार हजार के लगभग पहुंच गए हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो सोमवार के दिन कोरोना संक्रमण के 3947 नए मामले सामने आए थे लेकिन खुशी की बात यह है कि 2711 मरीज कोरोना वायरस जैसी महामारी से ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, यह पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, इस महामारी की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है, यह वायरस देश के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है और इसकी रोकथाम के लिए लगातार कोई ना कोई कदम उठाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी जोड़ा घर पालने के लिए लाया था कुत्ता, जब जानवरों के डॉक्टर को दिखाया तो तुरंत बुलवा ली पुलिस

Related Articles

Back to top button