अजय देवगन से पंगा लेना करण जौहर को पड़ा भारी, माफी मांगने पर हो गए मजबूर

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत के अचानक ही निधन होने की वजह से इनके परिवार के लोग और फैंस काफी सदमे में है, आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक ही खुदकुशी क्यों कर ली, इस बात की लगातार चर्चा चल रही है, इस घटना के पीछे बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद का मामला बताया जा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है जिसकी वजह से लोग काफी गुस्से में है, आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर की लोकप्रियता में काफी गिरावट हो गई, करण जोहर को इस घटना का जिम्मेदार बताया जा रहा है, करण जौहर वैसे भी अपने ही घमंड में चूर रहते हैं लेकिन अभिनेता अजय देवगन ने इनके घमंड को तोड़ दिया था, अभिनेता अजय देवगन से पंगा लेना करण जौहर को काफी महंगा पड़ा था।
ये भी पढ़ें:पायल रोहतगी ने किया बड़ा खुलासा, वीडियो शेयर कर कहा- सुशांत का हुआ है…
आपको बता दें कि जब अजय देवगन की फिल्म “दृश्यम” रिलीज हुई थी तब इस फिल्म के माध्यम से अजय देवगन की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस आ गई थी, इसके बाद अजय देवगन ने फिल्म “शिवाय” डायरेक्ट की थी, दिवाली पर दो फिल्में “शिवाय” और करण जौहर की फिल्म “ए दिल है मुश्किल” की टक्कर होने वाली थी लेकिन यह टक्कर प्रोफेशनल ना होकर जल्द ही निजी टक्कर में बदल गई थी।
विवादित ऑडियो मामले में KRK पर भड़के थे अजय देवगन
Hear what self proclaimed no. 1 critic and trade analyst Kamaal R Khan has to say. https://t.co/wRc7moSlsZ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 1, 2016
आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म “शिवाय” की बुराई और निर्माता करण जौहर की फिल्म “ए दिल है मुश्किल” की तारीफ करने को लेकर विवादित क्रिटिक राशिद खान से बहुत नाराज थे, अजय देवगन ने अपने खुलासे में राशिद खान पर पैसे लेकर उनकी फिल्म “शिवाय” को बदनाम करने का आरोप लगाया था, एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था, जिसमें KRK ने कहा था कि किस प्रकार उन्होंने निर्माता करण जौहर से पैसे लेकर ए दिल है मुश्किल की तारीफ के पुल बांधे थे।
अजय देवगन ने राशिद खान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “मुझे यह देखकर तकलीफ होती है कि राशिद जैसे लोग फिल्म इंडस्ट्री का उनकी फिल्मों के बारे में नकारात्मकता फैलाकर प्रोड्यूसरों से पैसे वसूलने के लिए कर रहे हैं, वह बहुत दुखद है कि हमारी ही इंडस्ट्री में लोग ऐसे तत्वों का सपोर्ट कर रहे हैं, और इंडस्ट्री के चरित्र को बर्बाद कर रहे हैं” अजय देवगन ने एक आधिकारिक बयान में अपनी इंडस्ट्री के प्रति भावनाएं और इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए इस मामले की गहन जांच की मांग की थी।
“ए दिल है मुश्किल” और “शिवाय” फिल्म की रिलीज के दौरान जो KRK का ऑडियो क्लिप सामने आया था उसके पश्चात अभिनेत्री काजोल ने अपनी नाराजगी जताई थी, निर्माता करण जौहर ने एक इंटरव्यू के समय काजोल के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद काजोल और करण जौहर की दोस्ती टूट गई थी, जब निर्माता करण जौहर ने अभिनेत्री काजोल पर विवादित टिप्पणी की तो अभिनेता अजय देवगन इस पर भी चुप नहीं रहे थे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बात खुद करण जौहर ने आत्मकथा “एन अनसूटेबल बॉय” में स्वीकार किया था, पर इनको फिर भी अपनी गलती का पश्चाताप नहीं था।
Request:- pls stop printing old interviews. Answers are dependent on time remember ?
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 13, 2017
उन्होंने अभिनेता अजय देवगन के ऊपर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था, करण जौहर ने उरी बेस कैंप पर हुए हमले और बाद में हुए प्रतीकात्मक सर्जिकल स्ट्राइक के पश्चात पाकिस्तानी कलाकारों के कार्य करने का समर्थन भी किया था जिसका अजय देवगन पूरी तरह से विरोध कर रहे थे, यहां पर भी अजय देवगन की जीत हुई थी, इनकी फिल्म शिवाय ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल सफल होने के बाद भी लोगों के नजरों में फ्लॉप रही थी।
करण जौहर को माननी पड़ी थी माफी
बता दें कि आखिर में करण जौहर को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ गई और करीब 3 सालों के बाद अपने शो “कॉफी विथ करण” के एक एपिसोड में करण जौहर ने सार्वजनिक रूप से अभिनेत्री काजोल से अपनी गलती की माफी मांगी थी।
ये भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत बूगी वूगी में बने थे ऑडियंस, वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देखें