बॉलीवुड

बप्पी लहरी के बड़े फैन थे माइकल जैक्सन, गणपति वाली गोल्ड चेन देखकर कहा यह मुझे पसंद है

डिस्को किंग के नाम से मशहूर हुए बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का मंगलवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार देर रात बप्पी लहरी ने मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। बप्पी 69 साल के थे और पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

माइकल जैक्सन भी थे बप्पी के दीवाने

बप्पी लहरी को बॉलिवुड का डिस्को किंग कहा जाता था। बप्पी के म्यूजिक के केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दीवाने थे। कहा जाता है कि मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन भी बप्पी के म्यूजिक के फैन थे। आइये आपको बप्पी और माइकल जैक्सन का एक दिलचस्प किस्सा।

सुनाया पुराना किस्सा

‘द कपिल शर्मा शो’ में बप्पी लहरी ने बताया था कि माइकल जैक्सन उनके कितने बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री ने सबसे पहले मुझे साल 1975 में आई फिल्म ‘जख्मी’ के बाद नोटिस किया। मेरी मां ने मुझे इस सेलिब्रेशन के लिए एक छोटा सा गोल्ड नेकलेस दिया। साल 1977 में जब मेरी शादी हुई तो मेरी पत्नी ने मुझे दो और दिए। एक तो ‘बी’ वाला लॉकेट था जिसका मतलब बप्पी है और दूसरा ये गणपति वाला लॉकेट था।’

माइकल जैक्सन को पसंद था ‘जिमी जिमी’ गाना

‘बप्पी लहरी ने शो के दौरान 1996 का एक किस्सा सुनाते हुए ये बात बताई थी कि, ‘जब वो बॉम्बे आए थे, मैं एक जगह पर बैठा था। माइकल जैक्सन आए और पूछा आपका नाम क्या है? मैंने कहा बप्पी लहरी। उनका दूसरा सवाल था कि आप कंपोजर हो? मैंने कहा- हां, मैं कंपोजर हूं। मैंने डिस्को डांसर बनाया है। बप्पी लहरी का कहना था कि जैसे ही मैंने डिस्को डांसर बोला तो माइकल जैक्सन ने कहा कि मुझे तुम्हारा गाना पसंद है जिम्मी-जिम्मी वाला।’

जैक्सन को पसंद आई बप्पी दा की गणपति वाली चैन

बप्पी दा ने बताया कि, ‘माइकल जैक्सन को मेरी गणपति बप्पा वाली चैन पसंद आई। उन्होंने बोला- ओह माय गॉड, बेहतरीन। एक पल के लिए मैंने सोचा कि मैं यह चेन माइकल जैकसन को गिफ्ट कर दो दूं लेकिन फिर बाद में मुझे लगा कि नहीं यह तो गणपति बप्पा है जो मेरी उनकी रक्षा करते हैं। इसलिए मैं उन्हें वो चैन नहीं दे सका।’बप्पी लहरी ने कहा कि, ‘मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं और जैक्सन के पास तो किसी चीज की कमी नहीं हैं।’

बप्पी दा को हुई बेहद ख़ुशी

बप्पी लहरी ने ये किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ‘उस वक्त उन्हें बहुत खुशी हुई थी क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि इतना बड़ा आदमी उन्हें और उनके गाने को इतने अच्छे से जानता है। इसी के साथ उन्होंने अपने जज्बात जाहिर करते हुए बताया था कि वो उनकी जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक था।’

लुक को करवाया पेटेंट

बप्पी लहरी एक ऐसे सिंगर थे जिन्होंने अपने लुक को भी ट्रेडमार्क करवा लिया था। उनका मानना था कि उनके इस लुक को कोई कॉपी ना करें, क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। जो सोना, आभूषणों की शक्ल में उनकी उनके शरीर पर है। वह भी उनकी मेहनत का ही नतीजा है। वो हर धर्म, हर मजहब का सम्मान करते थे।

Related Articles

Back to top button