बॉलीवुड

Miss India रह चुकी हैं परेश रावल की बीवी, फिल्म में बिकीनी पहन मचाया था तहलका, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के बाबू भैया यानि परेश रावल (Paresh Rawal) को हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप उनकी खूबसूरत पत्नी स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) से मिले हैं? 3 नवंबर, 1958 को जन्मी स्वरूप आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं। स्वरूप 1979 में मिस इंडिया रह चुकी हैं। परेश से उनकी मुलाकात 1975 में हुई थी। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे।

स्वरूप को देखते ही परेश ने अपने दोस्त से कहा था कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा। स्वरूप को भी परेश का यही अंदाज पसंद आया था। वे दोनों ही थिएटर में दिलचस्पी रखते थे। परेश का स्टेज पर एक्ट देख स्वरूप इतनी इंप्रेस हुई थी कि खुद उनके पास जाकर उनसे दोस्ती कर ली थी। दोनों ने 1987 में लक्ष्मीनारायण मंदिर कम्पाउंड, मुंबई में शादी रचाई थी।

स्वरूप संपत एक अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। उन्हें हम ‘नरम गरम’ (1981), ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘करिश्मा’ (1984) और ‘साथिया’ (2002) प्रमुख जैसी फिल्मों में देख चुके हैं। 1984 में कमल हासन और रीना रॉय की ‘करिश्मा’ बिकिनी अवतार में आकर उन्होंने सभी को अपने परफेक्ट फिगर से हैरान कर दिया था।

वे टीवी कॉमेडी शो ‘ये जो है जिंदगी’ में भी दिखाई दी थी। ये शो हिट हुआ था। इसके लिए उन्होंने कई दुसरे शो के ऑफर छोड़ दिए थे। इसमें वे दिवंगत एक्टर शफी इनामदार की वाइफ रोल में नजर आई थी। इसके अतिरिक्त वे ‘ये दुनिया गजब की’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसे शोज़ में भी दिखाई दी थी।

स्वरूप संपत और परेश रावल के दो बेटे आदित्य एवं अनिरुद्ध हैं। बड़ा बेटा आदित्य अमेरिका और इंडिया में स्क्रीनप्ले राइटर है। वहीं छोटा बेटा अनिरुद्ध सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में बतौर सिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुका है।

वर्तमान में स्वरूप अपना अधिकतर समय बच्चों के साथ ही गुजारती है। वे महाराष्ट्र के किसी गांव से आने वाले जनजातीय समुदाय के बच्चों को पढ़ाती हैं। इसके साथ ही सूरत-मुंबई के इलीट स्कूल के बच्चों को लाइफ स्किल एजुकेशन (एलएसई) तकनीक के माध्यम से शिक्षा भी देती हैं। इतना ही नहीं वे दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं। वे बच्चों को पढ़ाने के लिए नाटक, गीत, संगीत, चित्रकला, ग्रुप डिस्कशन जैसी अपारंपरिक शिक्षा पद्धतियों का सहारा लेती है।

इसके अलावा वे सैटेलाइट के जरिए गुजरात के ढाई लाख प्राइमरी स्कूल टीचर्स को ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पूर्व गुजरात सीएम और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वरूप  को एजुकेशन प्रोग्राम का हेड भी बनाया था। वे कुमकुम बनाने वाली कंपनी ‘श्रृंगार’ के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button