विशेष

Video: कंधे पर बंदूक और गोद में माँ है, इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है, इस जवान ने जीता सबका दिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई वीडियोस वायरल होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हर किसी के मन को काफी भावुक कर देते हैं परंतु कुछ वीडियो लोगों को बहुत पसंद आते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई तारीफ करता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे अगर आप देखेंगे तो आपको भी गर्व होगा। इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक पुलिस कॉन्स्टेबल एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक ले जाते हुए नजर आ रहा है। ताकि वह बुजुर्ग महिला वोट डाल सके।

वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल एक बुजुर्ग महिला को अपनी गोद में उठाए हुए है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शूट किया गया था, जहां गुरुवार को मतदान हुआ था। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस जवान की तारीफ कर रहा है।

यूपी पुलिस का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिखाई दे रहा पुलिस अधिकारी का नाम कॉन्स्टेबल पवन कुमार बताया जा रहा है। भले ही यह वीडियो कुछ सेकंड का है, परंतु इस वीडियो ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इस छोटे से वीडियो को यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है।

इस दिल छू लेने वाले वीडियो को यूपी पुलिस ने साझा करते हुए यह लिखा है कि “कंधे पर बंदूक़ और गोद में मां है, इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमां है, जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है। आप पर गर्व है पवन! #UPPCares”

इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्स्टेबल पवन कुमार करीब 90 वर्षीय एक महिला को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं और वह उस महिला को मतदान केंद्र ले जाते हुए दिख रहे हैं। मतदान कराने के बाद महिला को उन्होंने बाहर भी छोड़ा। पवन कुमार द्वारा किए गए इस नेक कार्य पर सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। यूपी पुलिस के इस ट्वीट के बाद पवन कुमार अपनों के बीच हीरो बन गए हैं।

लोग दे रहे प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में महीने भर विधानसभा चुनाव चलने वाले हैं, जो 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच निर्धारित किए गए थे। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद यह लिखा है कि “यूपी पुलिस पर बहुत गर्व है, हमेशा की तरह आपने हम सभी को साबित किया है। अपनी मातृभूमि की सेवा कैसे करें और नागरिकों की मदद कैसे करें।” इसी प्रकार से लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं वीडियो पर दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button