विशेष

शादी के बाद इन 4 चुनौती से गुजरती है हर लड़की, महिलाएं खुद को अभी से कर लें तैयार

शादी सबके जीवन में मायने रखता है और यह सभी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है. शादी का गलत फैसला केवल दो लोगों की नहीं बल्कि दो परिवारों की जिंदगी खराब कर सकता है. इसलिए शादी का ये अहम फैसला बहुत सोच समझकर लेना चाहिए. शादी के बाद लोगों की जिंदगी में बहुत सारे बदलाव आते हैं. खासकर लड़कियों की लाइफ शादी के बाद पूरी तरह बदल जाती है. शादी के बाद एक लड़की को नई जगह में एडजस्ट होने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आज के इस लेख में हम ऐसी ही कुछ चुनौतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं..

अकेलेपन का भाव

शादी के पहले जब एक लड़की अपने घर पर होती है तो वे खुद को अकेली नहीं समझतीं, क्योंकि उनके पास उनके माता-पिता, भाई-बहन होते हैं. लेकिन शादी करके जब वे किसी दूसरे घर जाती हैं तो खुद को अकेला महसूस करने लगती हैं.

दरअसल, शादी के बाद न सिर्फ लड़कियां बल्कि उनके ससुराल वाले भी उनसे अनजान होते हैं और वे लड़की को एडजस्ट होने के लिए पूरा समय देते हैं. इसमें लड़कियां कभी-कभी खुद को अकेला व असहाय महसूस करने लगती हैं. वे अपनी भावनाएं जाहिर करने से बचती हैं. शायद यही वजह है कि शुरुआत में कई लड़कियां होम सिकनेस की फीलिंग से भी गुजरती हैं.

बहू की जिम्मेदारी

जहां शादी से पहले लड़कियां अपने घर में पूरे मौज-मस्ती के साथ जी रही होती हैं, वहीं शादी होने के बाद उन पर अचानक से बहू की जिम्मेदारी आ जाती है. अचानक से शादी के बाद उनके कई सारे रिश्ते बन जाते हैं, जिनके बारे में जानकर वे घबरा जाती हैं.

इतना ही नहीं, जिन लड़कियों ने अपने घर पर कभी काम नहीं किया, उन्हें शादी के बाद पूरा घर चलाने को कहा जाता है. एक लड़की जिसने अपने घर पर एक बेटी के रूप में मनमर्जी वाली जिंदगी जी हो, उसके लिए अचानक से इतनी जिम्मेदारियों को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं होता.

काम और निजी जिंदगी में संतुलन बनाना

इस तरह का सामना अक्सर वर्किंग वीमेन यानी कामकाजी औरतों को करना पड़ता है. जब लड़कियां अकेले या फिर अपने परिवार के साथ रहती हैं तो वे आसानी से अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बना लेती हैं, लेकिन ससुराल जाने पर इस बैलेंस को बनाये रखना उनके लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ससुराल जाने पर पूरा गेम ही पलट जाता है. बहू नाम के टाइटल के साथ उनके सिर 10 जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं और उन्हें ससुराल आने पर आगे-पीछे का भी सोचना पड़ता है. अपने घर पर वे कोई काम नहीं भी करती तो भी चलता था, लेकिन यहां उनसे लोगों को बड़ी-बड़ी उम्मीदें होती हैं, जिसे उन्हें हर हाल में पूरा करना ही होता है.

पर्सनल स्पेस न रहना

पर्सनल स्पेस किसे पसंद नहीं होता! शादी से पहले जहां लड़कियां अपने रूम में अपनी पर्सनल स्पेस के साथ रहती थीं, वहीं शादी के बाद ससुराल जाने पर उन्हें अपने बारे में सोचने का या खुद के साथ थोड़ा समय बिताने का वक्त ही नहीं रहता. वे ससुराल जाते ही कामों में बिजी हो जाती हैं, ऐसे में पर्सनल स्पेस नाम की कोई चीज ही नहीं बचती.

शादी के बाद लड़कियों को उनकी पर्सनल स्पेस नहीं मिल पाती, जिस वजह से वह कहीं खो जाती हैं. पर्सनल स्पेस न मिलने पर कई बार वे स्ट्रेस में भी आ जाती हैं और जब यह तनाव बढ़ने लगता है तो अचानक से हुआ आउटबर्स्ट देख कर सभी हैरान रह जाते हैं.

पढ़ें शादी के सालों बाद भी एक-दूसरे से टूटकर प्यार करते हैं मुकेश-नीता अंबानी, आज भी जाते हैं डेट पर

Related Articles

Back to top button