विशेष

Success Story: वह लड़की जिसने IAS बनने के लिए 6 महीने खुद को किया कमरे में कैद

कभी-कभी सफलता पाने के लिए हमें अपनी ही लिमिट क्रॉस करना पड़ती है। कड़ी मेहनत, लगन और अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने पर सफलता जरूर हाथ लगती है। अब आईएएस निधि सिवाच (IAS Nidhi Siwach) की स्टोरी ही ले लीजिए। निधि ने अपना सपना पूरा करने के लिए खुद को 6 महीने एक कमरे में बंद कर लिया था।

यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसमें हर साल लाखों लोग बैठते हैं। लेकिन सफलता सिर्फ गिने चुने लोगों को ही मिलती है। जब सफल हुए इन लोगों की इनसाइड स्टोरी बाहर आती है तो हमें इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज हम आपको हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली आईएएस निधि सिवाच की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं।

यूपीएससी की तैयारी के लिए छोड़ी जॉब

निधि बचपन से पढ़ने लिखने में बड़ी होशियार रही हैं। उनके 10वीं में 95 फीसदी और 12वीं में 90 फीसदी अंक आए थे। इसके बाद उन्होंने दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय सोनीपत, हरियाणा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। ग्रेजुएशन होने के बाद वे हैदराबाद में टेक महिंद्रा में एक डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में काम करने लगी। 2017 में उन्होंने जॉब छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

6 महीने खुद को किया कमरे में कैद

निधि पहले दो प्रयास में यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाई। इस बीच उनके घर वाले शादी का दबाव बनाने लगे। परिवार ने शर्त रख दी कि इस साल या तो परीक्षा में पास हो जाओ या शादी कर सेटल हो जाओ। अब निधि के पास परीक्षा पास करने का ये लास्ट अटैंप था। ऐसे में उन्होंने 6 महीने खुद को कमरे में कैद कर लिया। दुनिया से कट गई। बिना कोचिंग खुद से पढ़ाई की।

ऐसे पूरा किया IAS बनने का सपना

निधि ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में इतिहास लिया। वहीं वैकल्पिक माध्यम के रूप में अंग्रेजी चुना। उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई में दिन रात एक कर दिए।आखिर निधि को उनकी मेहनत का फल मिला और वे यूपीएससी में 83 रैंक ले आई। उनका आईएएस बनने का सपना भी साकार हुआ। वे 2018 बैच की अधिकारी हैं।

बनी कई युवाओं के लिए प्रेरणा

आईएएस निधि सिवाच (IAS Nidhi Siwach Success Story) की सफलता की ये कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। निधि से दुनिया को ये बता दिया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती है। बस हमे अपनी लिमिट को थोड़ा पुश करना होता है।

उम्मीद करते हैं कि आप ने भी निधि की सक्सेस स्टोरी से कुछ सीखा होगा। यदि हां तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी प्रेरणा लेकर जीवन में कुछ बड़ा कर सके।

Related Articles

Back to top button