विशेष

चेकआउट के बाद भी इन तरीकों से कुछ और देर होटल में रुक सकते हैं आप, करेंगे मदद ये टिप्स

घूमना-फिरना तो सभी लोगों को पसंद होता है। लोग अपनी व्यस्त जीवनशैली से समय निकालकर अपने परिवार के साथ विभिन्न जगह घूमने जाना पसंद करते हैं। जब कभी भी आप कहीं घूमने के लिए जाते हैं, तो किसी ना किसी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि होटल से चेक आउट करने का समय आपकी प्लानिंग से मैच नहीं होता। ऐसे में हम होटल में कुछ और देर रुकने के लिए स्टाफ से मिन्नतें करने लगते हैं। लेकिन सख्त नियमों के कारण कोई भी होटल एक्स्ट्रा टाइम के लिए रुकने नहीं देता है।

हो सकता है कि आप भी कुछ इस तरह की स्थिति में कभी फंस गए होंगे? तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप होटल में समय निकलने के बाद भी कुछ और देर रुक सकते हैं। जी हां, इन तरीकों से यकीनन आते चेक आउट के समय को बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर यह टिप्स कौन से हैं।

चेकआउट के दिन पूछें

आपको बता दें कि कॉल करके पूछना किसी होटल से देर से निकलने या चेकआउट करने का सबसे अच्छा तरीका है। आपको जिस दिन निकलना है, आप उस दिन स्टाफ से बात कर सकते हैं। आप स्टाफ को अपने रूम के अंदर सुबह बुला लें या फिर रिसेप्शन पर जाकर भी पूछा जा सकता है।

कई मामले में ऐसा होता है कि वह आपको 15 मिनट या आधे घंटे तक ही लेट चेक आउट के लिए कह सकते हैं या फिर स्टाफ अपने मैनेजर से बात कर सकता है और इसकी सूचना अपने मैनेजर को दे सकता है। लेकिन कई मामलों में ऐसा होता है कि अगर आप थोड़ा लेट चेकआउट करते हैं, तो ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ जाता है।

सही वजह बताइए

अगर आपको ज्यादा सोने की चाहत है तो ऐसे में आपको लेट चेकआउट में कोई भी राहत नहीं मिलेगी। आपको कुछ ऐसा कारण बताना होगा जिससे वह कारण एकदम सही लगे, जिसकी वजह से वह आपको कुछ देर चेक आउट करने के लिए कह दें। जैसे कि आप यह कारण बता सकते हैं कि फ्लाइट का समय देर से है या फिर कैंसिल हो चुकी है या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि होटल स्पा का अनुभव लेना चाहते हैं। ऐसे में हो सकता है कि होटल वाले आपको कुछ देर और रुकने की परमिशन दे दें।

कार्ड और वेबसाइट

आपको बता दें कि प्रीमियम वेबसाइट के जरिए से या प्रीमियम कार्ड का इस्तेमाल करके जब होटल कमरा बुक करते हैं, तो उसमें आपको कुछ देर के लिए चेक आउट करने की परमिशन मिल सकती है। कुछ होटल पहले ही आपको सूचना दे देते हैं जबकि कुछ निश्चित समय के लिए आसानी से चेक आउट करने की परमिशन दे देते हैं। इसीलिए तो यही बेहतर है कि आप अपने कार्ड के फायदे के बारे में एक बार अच्छी तरह से जांच लीजिए, उसके बाद ही आप बुकिंग कीजिए।

अगर आप किसी होटल के लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो…

अगर आप किसी होटल के लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो यहां आपके देर से चेकआउट करने की संभावना बढ़ जाती हैं। आमतौर पर अगर व्यक्ति होटल के साथ काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है, तो स्टाफ आपके देर से चेक आउट करने की परमिशन आसानी से दे देते हैं। कुछ लॉयल्टी कार्यक्रमों में पहले से ही देर से चेकआउट करने का विकल्प होता है बस इस बारे में गेस्ट को पता होना जरूरी है।

इसके अलावा अगर संभव हो सके तो आप कमरा बुक करते वक्त या फिर चेक इन करते वक्त इस बारे में पहले ही बात कर लीजिए। लेट चेक आउट करने की प्रक्रिया में स्टाफ से सीधी बात करने में आपको काफी मदद मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button