बॉलीवुड

हाथों में हाथ थामे काजल और गौतम ने लिए सात फेरे, शादी के बाद काजल ने पोस्ट की यह पहली फोटो

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल आखिरकार गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक विशेष पहचान बना लेने वालीं काजल अग्रवाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में अब खूब वायरल हो रही हैं। शादी करने के बाद काजल अग्रवाल ने पहली बार सोशल मीडिया में अपनी एक तस्वीर साझा की है।

इस तस्वीर में गौतम के साथ शादी के मंडप में वे बैठी हुईं नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद से इसे सोशल मीडिया में शेयर किया है। काजल अग्रवाल को अपने जीवनसाथी गौतम का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है। बड़ी खुश होकर उनके हाथ को वे चूम भी रही हैं।

लिखा यह प्यारा-सा कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

And just like that, from ms to mrs! I married my confidante, companion, best friend and soulmate. So glad I found all of this and my home in you @kitchlug #kajgautkitched

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on


काजल अग्रवाल ने न केवल अपने पति गौतम के साथ अपनी यह प्यारी-सी तस्वीर पोस्ट की है, बल्कि उन्होंने साथ में एक बहुत ही प्यारा-सा कैप्शन भी दिया है। सिंघम के जरिए बॉलीवुड में छा जाने वालीं काजल अग्रवाल ने फोटो कैप्शन में लिखा है कि और इस तरह से मिस से मिसेज तक। साथ में उन्होंने यह भी लिखा है कि अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से मैंने शादी कर ली है। मुझे इतनी खुशी हो रही है कि ये सारी चीजें मुझे मिली हैं और आप में मैंने अपना घर पाया है।
जैसे ही काजल अग्रवाल की शादी की यह पहली तस्वीर सामने आई, सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल होनी शुरू भी हो गई। काजल अग्रवाल के प्रशंसकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी जमकर इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं।

एक तस्वीर यह भी

 

View this post on Instagram

 

In our Punjabi meets Kashmiri wedding, we just had to include #Jeelakarrabellam జీలకర్రాబెల్లం – a tribute to both Gautam and my individual relationships with South India! ? In a Telugu wedding, Jeelakarra Bellam signifies the union/marriage of the bride and the groom. Jeelakarra (cumin) and bellam (jaggery) are made into a thick paste and put on a tamalapaku (betel leaf). The bride and the groom put it on each other’s head while the purohit chants mantras from the Vedas. The bride and the groom look at each other only after this ceremony is completed and this auspicious ceremony signifies that the couple will stay together in bitter and sweet times ❤️

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on


काजल ने साथ में एक और प्यारी-सी तस्वीर अपनी शादी के खूबसूरत पलों की अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में उन्हें पंजाबी के साथ कश्मीरी शादी के रीति-रिवाजों को भी निभाते हुए देखा जा रहा है। शादी में जो कसमें-वादे होते हैं, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू इन तस्वीरों में उन्हें निभाती हुईं दिख रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि लोगों का इन तस्वीरों ने दिल जीत लिया है।

मुंबई में ही काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की यह शादी हुई है। काजल के मुताबिक कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पूरी गंभीरता के साथ उनकी शादी में पालन किया गया। यह शादी उनकी बड़ी ही छोटी रही है और सभी मेहमान जो इसमें शामिल हुए थे, उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था।

बताया जा रहा है कि केवल परिवार के लोग ही इस शादी समारोह में शामिल हुए थे। पूरी फिल्म इंडस्ट्री काजल अग्रवाल और गौतम की शादी पर नजरें बनाई हुई थी। कई सितारों की तरफ से काजल अग्रवाल को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी मिली थीं।

पंजाबी और कश्मीरी दोनों ही रीति-रिवाजों से काजल अग्रवाल की शादी हुई है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से पहले काजल अग्रवाल को प्री-वेडिंग समारोह की भी कई तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया था। काजल अग्रवाल के फैन्स भी इसे बहुत पसंद कर रहे थे और इनकी शादी का इंतजार भी कर रहे थे।

पढ़ें शादी के बंधन में बंधी ‘सिंघम’ फ़ेम काजल अग्रवाल, देखें 7 फेरे से कन्यादान तक की तस्वीरें

Related Articles

Back to top button