अजब ग़जब

इस लड़की ने 13 साल की उम्र में शुरू की सेविंग अब 5 साल बाद ख़रीदा 3.70 करोड़ का आलिशान घर

भारत में जहां लोग दो वक़्त की रोटी के लिए मशक्क्त करते हुए नज़र आते है. वहीं दूसरी और लंदन में एक 18 साल की लड़की ने अपनी सेविंग से £ 400,000 (लगभग 3.70 करोड़ रुपये) का फ्लैट खरीद लिया है. इतनी कम उम्र में इतनी ज्यादा सेविंग करने वाली इस लड़की का नाम वैलेंटीना हैडोम (Valentina Hadome) है. इस लड़की ने महज़ 13 साल की उम्र से ही अपने पैसे बचाना शरू कर दिया था. इसके बाद उसने महज़ पांच साल की उम्र में ही खुद का घर खरीद लिया. इसने इतनी सी उम्र में ही खुद के सपनों का घर खरीद लिया.

valentina hadome

वैलेंटीना हैडोम ने 13 साल की उम्र में बहुत ही अच्छी प्लानिंग की थी और महज़ पांच साल में 3.70 करोड़ रूपये एकत्र कर लिए. एक निजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक वैलेंटीना ने अपने पैसे कपड़ों और मेकअप पर खर्च करना बंद कर दिया था. वह हर चीज़ में बचत करती थी. लंदन में रहते हुए वैलेंटीना ने 13 साल की उम्र से ही कमाना भी शुरू कर दिया था. वैलेंटीना हैडोम ने अपनी कला का इस्तेमाल किया और रोमांस और एक्शन कॉमिक्स को ऑनलाइन बेचना शुरू किया.

valentina hadome

वैलेंटीना अपनी स्कूल के साथ-साथ 16 साल की उम्र में पार्ट टाइम नौकरी करने लगी. वैलेंटीना ने मैकडॉनल्ड्स में पार्ट टाइम नौकरी शुरू की. इसके बाद वह प्रिमार्क चली गईं. वह अपनी स्कूल के साथ-साथ ये काम भी अच्छे से मैनेज करती थी. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें अपनी कॉमिक्स से भी अच्छा रेवेन्यू प्राप्त होता था.

अखबार से बात करते हुए वैलेंटीना हैडोम (Valentina Hadome) ने कहा, ‘आज मैं बहुत खुश हूं, बचपन से ही यह मेरा सपना था कि मैं अपनी खुद की एक जगह बना पाऊं.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मैंने Insanity नाम की कॉमिक से अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. मैं उस समय छोटी थी इसलिए पैसे अपनी माँ को बचाने के लिए भेजे. मैंने कॉमिक राइटिंग से लगभग £5,000 (लगभग 4 लाख 63 हजार रुपए) की बचत की.

valentina hadome

इस लड़की वैलेंटीना ने बताया कि, उसने अपनी सेविंग बढ़ाने के लिए फूड कंपनियों जैसे Domino’s में निवेश करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में खुद को बिजनेस की तरफ मोड़ लिया. उसके मुताबिक ये सब करने के लिए उसके पेरेंट्स में भी उसकी काफी मदद की और उसके पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया.

इस तरह उसने पिछले साल अपने घर के लिए £22,000 (लगभग 20 लाख रुपए) जमा किए और पांच साल की फिक्स रेट पर लोन मिल गया. ख़बरों की माने तो उन्होंने साउथ ईस्ट लंदन के एबी वुड में दो बेडरूम का फ्लैट ख़रीदा जो उन्होंने सरकार की ‘हेल्प टू बाय स्कीम’ के तहत ख़रीदा.

Related Articles

Back to top button