विशेष

IAS इंटरव्यू: वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती? क्या आप जानते हैं जवाब?

IAS Interview Questions and their Answers: इंसान पढ़ लिखकर यही सपना देखता है कि वह कोई अच्छी नौकरी करें। मौजूदा समय में ज्यादातर नौजवानों का यही सपना होता है कि वह IAS, IPS अफसर बने लेकिन आईएएस, आईपीएस बनना इतना आसान नहीं है। उसके लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं परंतु ऐसे कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जिनको सफलता मिल पाती है। असफल हुए उम्मीदवार भी लगातार कोशिश में लगे रहते हैं।

यूपीएससी (UPSC) के तीसरे स्टेज में जब उम्मीदवार पहुंचता है तो इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। दरअसल, तीसरे स्टेज में पूछे जाने वाले सवाल से उम्मीदवार के बुद्धि परीक्षण के साथ-साथ उसकी तर्कशक्ति और नजरिया को भी परखा जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

सवाल- हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम केवल एक समय में एक चीज है क्यों देख पाते हैं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखें कार्य करती हैं और दोनों आंखें एक साथ एक चीज पर टारगेट करती है हमारी दोनों आंखें उस चीज को धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाने का काम करता है।

सवाल- मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, मक्खी के मुंह में एक भी दांत नहीं होते हैं क्योंकि मक्खी जीभ से खाना चूसती है।

सवाल- रेलवे के ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं?
जवाब- रेलवे के ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं? शायद आप लोगों में से बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने इस बारे में सोचा होगा। तो चलिए हम आपको इसका जवाब बताते हैं। पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा भार इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी, बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करता है। इन्हीं वजह से रेलवे के ट्रैक पर पत्थर डाले जाते हैं।

सवाल- राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध है?
जवाब- बहन

सवाल- वह कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब- “छिपकली और ऑक्टोपस” ऐसे जीव हैं, जो नर से मादा बन सकते हैं।

सवाल- यदि 5 सेकंड के लिए पृथ्वी से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा?
जवाब- हमारे पैरों के तले से जमीन खिसक कर 10 से 15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूल कर फट जाएगी, जिससे जीव जंतु मर जाएंगे।

सवाल- 80 में से 8 कितनी बार घटा सकते हो?
जवाब- 80 में से 8 को एक ही बार घटाया जा सकता है?

सवाल- वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब- “परछाई” एक ऐसी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button