विशेष

एक हाथ नहीं है, फिर भी शख्स कमाने के लिए ठेले पर बेचता है पाव भाजी, Video ने लोगों को रुला दिया

इंसान के जीवन में परिस्थितियां बदलती रहती हैं। इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान ही नहीं है, जिसका वक्त हमेशा एक जैसा ही रहे। कभी व्यक्ति का जीवन हंसी-खुशी व्यतीत होता है, तो कभी कभी जीवन में ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं, जिसके चलते व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है। लेकिन ऐसा कहते हैं कि अगर जज्बा हो, तो किसी भी मुश्किल को आसानी से पार किया जा सकता है। मजबूत हौसलों के दम पर असंभव काम को भी संभव किया जा सकता है।

अक्सर देखा गया है कि लोग पहले ही सोच लेते हैं कि वह इस काम को नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है। जिस इंसान ने अपने जीवन में अपना नजरिया बदल लिया, तो उसके सामने के सारे नजारे खुद ब खुद बदल जाते हैं। जो इंसान सोचेगा, वह बदल जायेगा, वह जो करना चाहेगा, वह कर लेगा। बस फर्क नजरिया बदलने का है।

ऐसी कई जिंदादिल कहानियां अक्सर हम सभी लोग सुनते रहते हैं, जो यह बताती हैं कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। कुछ ऐसी ही कहानी इन दिनों सामने आ रही है, जो मुंबई के मलाड के रहने वाले एक शख्स की है, जिनका एक हाथ नहीं है। वह दिव्यांग हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन में हार नहीं माना। वह अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए पाव भाजी की स्टॉल चलाते हैं।

एक हाथ बगैर ठेले पर पाव भाजी बेचता है शख्स

आपको बता दें कि ट्विटर पर गुरमीत चड्ढा नाम के यूजर ने इस शख्स का एक वीडियो शेयर किया है। उनके द्वारा किए गए ट्वीट में वेंडर की पहचान मितेश गुप्ता के रूप में हुई है, जो मलाड में स्टॉल को चलाते हैं। इस वीडियो को 16 जुलाई को शेयर किया गया था। अब तक हजारों लोगों द्वारा इस वीडियो को देखा जा चुका है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि मितेश गुप्ता शुरुआत से खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे पहले वह अपने ठेले को सड़क पर लाते हैं और फिर उस पर मौजूद सामान को सेट करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद में एक-एक करके सब्जियां काटना शुरू कर देते हैं।

मितेश गुप्ता अपने दिव्यांग हाथ से चाकू को दबाकर रखता है जबकि दूसरे हाथ सब्जियों को काटता है। जब सारी सब्जियां कट जाती हैं, तो वह तवे पर तेल डालने के बाद भाजी तैयार करने लगते हैं। भाजी बनाने के बाद वह ठेले पर रखे पाव को गर्म करना शुरू कर देते हैं। आखिर में वह एक बेहद शानदार थाली लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस जज्बे को सलाम कर रहे लोग

ट्वीट्स के मुताबिक, उनका यह स्टाल मलाड ईस्ट में निर्मला कॉलेज के पास प्यारेलाल पाव भाजी के नाम से है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई बस यही बोल रहा है कि इसे ही कहते हैं जज्बा और जुनून, जो मितेश गुप्ता बिना किसी की मदद से अपनी दुकान पर रोजमर्रा का काम कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “दिल छू लेने वाला, बेहद ही प्रेरणात्मक। ये ही है जुनून जो इस शख्स में है। भगवान और ताकतवर बनाए।” एक यूज़जर ने लिखा “इसके जज्बे को सलाम।” इसी तरह लगातार यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button