विशेष

भारतीय सेना को सलाम! भारी बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल-Video

भारतीय सेना हमारे देश की रक्षा की सबसे बड़ी प्रणाली के रूप में जानी जाती है। यह एक सुरक्षा कवच बन कर हमारे देश की सेवा करते हैं और यह देश के दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं। इसी वजह से हमें अपने भारतीय सेना पर गर्व और अभिमान है। भारतीय सेना हमारी रक्षा करने के लिए किसी भी कठिनाई का सामना कर लेती है परंतु किसी भी कीमत पर हमारी जान की रक्षा करती है।

जैसा कि हम सभी लोग यह बात भली-भांति जानते हैं कि इन दिनों भारत के पहाड़ी इलाकों समेत मैदानी एरिया में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। कई राज्य ऐसे हैं जहां पर भारी बारिश और ठंडी हवाएं चल रही हैं। पहाड़ी इलाकों का तो काफी बुरा हाल हो चुका है। लगातार बर्फबारी की वजह से पूरा इलाका सफेद चादर में ढक चुका है।

आप भारी बर्फबारी का प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सड़कों पर गाड़ियों के चलने तक के लिए रास्ता नहीं बचा हुआ है, जिसकी वजह से जहां-तहां गाड़ियां फंसी हुई है लेकिन इसी बीच भारतीय सेना मुश्किल में फंसे हुए लोगों की सहायता के लिए सबसे आगे है।

बर्फबारी की वजह से अस्त-व्यस्त हुआ जीवन

भारतीय जवानों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग आर्मी के जवानों की खूब तारीफ कर रहे हैं। सेना से मिली जानकारी के अनुसार, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह जम्मू कश्मीर के चिनार कोर का बताया जा रहा है। जहां पर भारी बर्फबारी की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। बर्फबारी के बीच वाहन का रास्ता ब्लॉक हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला को जवानों ने अपने कंधे पर उठाया हुआ है और वह उसे भारी बर्फबारी के बीच पैदल ही अस्पताल ले गए।

ग्रामीण क्षेत्रों का टूटा संपर्क

अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार की दोपहर से ही भारी बर्फबारी शुरू हो गई और कई घंटे तक ज्यादातर हिस्सों में यह बर्फबारी जारी रही। ऐसा बताया जा रहा है कि घाटी में लगातार रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन काफी बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है।

इतना ही नहीं बल्कि कई ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क भी टूट चुका है, जिसके कारण वहां के स्थानीय लोग अब मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी परेशान हो चुके हैं। उनको बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उनका स्वास्थ्य भी खराब है। ऐसे में उनको मेडिकल जांच की बहुत ज्यादा जरूरत है।

गर्भवती महिला के लिए सेना बनी रक्षक

चिनार कोर से एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जहां पर एक गर्भवती महिला को तुरंत ही अस्पताल ले जाने की जरूरत थी परंतु भारी बर्फबारी की वजह से घुटनों तक बर्फ जम गई थी। वाहन और एंबुलेंस के लिए उस गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना बिल्कुल भी संभव नहीं था लेकिन भारतीय सेना के जवान एक बार फिर से रक्षक बनकर सामने आए और उन्होंने गर्भवती महिला को अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जवानों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।


वीडियो में देखा जा सकता है कि जवानों ने महिला को स्ट्रेचर समेत कंधे पर उठाया हुआ है और बर्फ के बीच भी जवान लगातार आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। सेना की तरफ से भी यह बताया गया है कि एक संकटपूर्ण कॉल के जवाब में चिनार कोर की एक टीम ने भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर सुरक्षित रूप से निकाला और उसे प्रसव के लिए शोपियां, जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पताल में ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button