बॉलीवुडमनोरंजन

किसी ने किया बॉलीवुड का रुख तो कोई छोड़ गया दुनिया, जानिए कहां हैं Indian Idol के 12 विनर्स

इंडियन टेलीविजन का पहला सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का 13वां सीजन बीते शनिवार, 10 सितंबर से शुरू हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर से मनोरंजन की दुनिया में ‘इंडियन आइडल’ की धूम सी मच चुकी है। गौरतलब है कि ‘इंडियन आइडल’ के मंच के जरिए देश के कई सारे सिंगिंग टैलेंट को अपना जौहर दिखाने का मौका भी मिला है।

खासतौर पर बात अगर इसके विनर्स Indian Idol Winners की जाए तो इस शो के कई विजेताओं ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है, हालांकि वहीं कुछ विजेता शो के बाद गुमनामी की दुनिया में खो गए। इस आर्टिकल में हम आपको Indian Idol के पहले सीजन से 12वें तक के विनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि वो किस हाल में हैं और क्या कर रहे हैं।

अभिजीत सावंत

‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन (2005) के विनर थे अभिजीत सावंत, जिसे पूरे देश ने हाथों हाथ लिया था। इसके बाद जब उनका पहला एल्बम ‘मोहब्बते लुटाउंगा’ रिलीज हुआ तो उसे भी लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं एल्बम के अलावा अभिजीत ने इमरान हाशमी की फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ का ‘मरजावां गाना भी गाया, पर इसके बाद अभिजीत का सिंगिग टैलेंट कम ही नजर आया। बाद में वो कुछ डांस और कॉमेडी में नजर आए, लेकिन हाल फिलहाल तो ग्लैमर वर्ल्ड से नदारद ही चल रहे हैं।

संदीप आचार्य

‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन (2006) के विजेता थे राजस्थान के बीकानेकर के रहने वाले संदीप आचार्य। बता दें कि ‘इंडियन आइडल 2’ को जीतने के बाद संदीप को एक करोड़ की इनामी धनराशि के साथ ही एक म्यूजिक एल्बम का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था। हालांकि, संदीप आचार्य अपनी सक्सेस को अधिक समय तक एंजॉय नहीं कर पाए और साल 2013 में पीलिया के चलते उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इस सीजन में नेहा कक्कड़ भी इंडियन आइडिल में शामिल हुई थीं, पर वो तीसरे राउंड से ही बाहर हो गई थीं।

प्रशांत तमांग

वहीं Indian Idol के तीसरे सीजन के विजेता बने थे दार्जिलिंग के प्रशांत तमांग। बता दें कि प्रशांत को अपनी पिता की मौत के बाद पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की नौकरी मिली थी और वो पुलिस आर्केस्ट्रा में गाना गाते थे। ऐसे में जब ‘इंडियन आइडल’ में उन्होनें भाग लिया तो उनके विभाग समते पूरे पश्चिम बंगाल की जनता ने उन्हें खूब सपोर्ट किया। इसकी बदौलत उन्होने शो जीता। शो जीतने के बाद प्रशांत तमांग को नेपाल में काफी लोकप्रियता मिली और उसके चलते वो नेपाली एक्टर के तौर पर काम करने लगे।

सौरभी देबबर्मा

‘इंडियन आइडल’ के चौथे सीजन को जीत सौरभी देबवर्मा ने ये शो जीतने वाली पहली महिला का खिताब भी हासिल किया था। बता दें कि इस सीजन में सौरभी देबबर्मा ने कपिल थापा को हराया था, जिनसे बाद में सौरभी शादी के बंधन में बंधी।

श्रीराम चंद्र मयनमपति

इंडियन आइडल के 5वें सीजन के विजेता बने थे हैदराबाद के श्रीराम चंद्र मयनमपति। शो को जीतने के श्रीराम चंद्र मयनमपति ने प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर काम करना शुरू किया, वहीं साल 2013 में वो साउथ सिनेमा में भी कदम रख चुके हैं।

विपुल मेहता

Indian Idol के 6वें सीजन (2012) के विजेता थे पंजाब के विपुल मेहता। इस शो को जीतने के बाद विपुल ने भी प्लेबैक सिंगिंग का करियर अपनाया और आज वो जानमाने पंजाबी सिंगर हैं।

अंजना पद्मनाभन

इंडियन आइडल के सातवें (2013) में अंजना पद्मनाभन शो की विनर बनी थीं,  जो म्यूजिक इंडस्ट्री का जानामाना नाम है।

अनन्या श्रीतम नंदा

वहीं इंडियन आइडल के 8वें सीजन की ट्रॉफी मिली थी अनन्या श्रीतम नंद । बता दें कि अनन्या श्रीतम भी बतौर प्लेबैक सिंगर काम कर रही हैं और अब तक उनके कई सारे एल्बम सामने आ चुके हैं।

एलवी रेवंत

Indian Idol का 9वां सीजन जीता था एलवी रेवंत ने जो आज तेलगु और कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर हैं।

सलमान अली

इंडियन आइडल के 10वें सीजन के विजेता हैं सलमान अली, जिन्हें इस मंच से खूब लोकप्रियता मिली। आज ये बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर काम कर रहे हैं, बता दें कि सलमान अली ने फिल्म दबंग 3 में भी गाना गाया है।

सनी हिंदुस्तानी

वहीं सनी हिंदुस्तानी ने इंडियन आइडल का 11वां सीजन जीता था, जिसके साथ ही उन्हें फिल्म में गाने का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला गया था।

पवनदीप राजन

वहीं बीते साल पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल का 12वां सीजन अपने नाम किया है। इस शो को जीतने के बाद पवनदीप को काफी लोकप्रियता मिली है और अब तक उनके कई सारे एल्बम भी सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button