बॉलीवुड

कभी दुपट्टे से तो कभी पल्लू से अपना बायां हाथ छुपाकर रखती थी मीना कुमारी, जानें इसके पीछे का राज

हिंदी सिनेमा की ‘ट्रेजडी क्वीन’ कही जाने वाली मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी ने इंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मीना ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस थी बल्कि उन्होंने अपने शानदार डांस के जरिए भी बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया था। मीना कुमारी की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहते थे, वहीं उनकी एक्टिंग के भी कई लोग कायल थे।

कहा जाता है कि मीना कुमारी की खूबसूरती का ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार, निर्देशक, अभिनेता हर कोई दीवाना था।

meena kumari

मीना कुमारी की जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही है। उन्होंने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि मीना कुमारी शूटिंग के वक्त हमेशा अपना बायां हाथ छुपा कर रखती थी। मीना अपने इस हाथ को कभी दुपट्टे से छुपाती थी तो कभी साड़ी के पल्लू के पीछे रखती थी। जी हां.. इस हाथ को छुपाने की वजह बहुत खास थी।

मीना कुमारी से जुड़े इस राज का खुलासा कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। आइए जानते हैं मीना कुमारी अपने इस बाएं हाथ को क्यों छुपा कर रखती थी?

meena kumari

एक इंटरव्यू के दौरान कमाल के बेटे ताजदार अमरोही ने कहा था कि, 21 मई 1951 को मीना कुमारी महाबालेश्वर से मुंबई वापस लौट रही थी तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के दौरान मीना कुमारी को गहरी चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ा था। इसी एक्सीडेंट में मीना कुमारी के बाएं हाथ की उंगली टूट गई थी।

चोट लगने से मीना कुमारी की उंगली ना सिर्फ टूट गई थी बल्कि उस ऊँगली का आकार ही बदल गया था और वह लंबी से गोल हो गई थी। ऐसे में मीना कुमारी बहुत ही शानदार तरीके से अपनी उंगली को छुपाकर रखती थी। मीना कुमारी अपनी इस ऊँगली को इस अंदाज से छुपाती थी कि बड़े-बड़े निर्देशक और कलाकार भी आसानी से इस राज को जान नहीं पाए थे।

meena kumari

ताजदार अमरोही के मुताबिक, मीना कुमारी को कई निर्देशक और कलाकार ऐसा करने के लिए मना करते थे। निर्देशक कहते थे कि, मीना की छोटी सी उंगली से दिख जाने से स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती कम नहीं होगी, लेकिन फिर भी मीना कुमारी उस हादसे के बाद घबराती थी और पर्दे पर कभी भी उन्होंने अपनी छोटी उंगली को नहीं दिखाया।

meena kumari

हिंदी सिनेमा को ‘पाक़ीज़ा’ और ‘गोमती के किनारे’ जैसी फिल्में देने वाली अदाकारा मीना कुमारी को एक्टिंग की दुनिया से कोई खास लगाव नहीं था। मीना तो पढ़ना लिखना चाहती थी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी बुरी थी कि उन्होंने एक्टिंग को अपना कैरियर चुना। 1 अगस्त 1932 को जन्मी मीना कुमारी का असली नाम मजहबी था। लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के बाद मजहबी ने अपना नाम मीना कर लिया। मीना ने महज 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।

meena kumari

बात करें मीना की शादीशुदा जिंदगी के बारे में तो उन्होंने खुद से करीब 15 साल बड़े कमाल अमरोही से शादी रचाई थी। कहा जाता है कि, इस दौरान मीना कुमारी महज 19 साल की थी। फ़िल्मी दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली मीना कुमारी का लीवर कैंसर के कारण 31 मार्च 1972 को निधन हो गया।

meena kumari

Related Articles

Back to top button