विशेष

तेजस्वी यादव की शादी से उनके मामा हुए नाराज़, बगावती लहजे में कहा अब यादव समाज करेगा बहिष्कार

लालू यादव की नैया में खुद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कर दिया छेद, क्रिस्चन लड़की से शादी करना पड़ेगा भारी

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी दोस्त रेचल से शादी कर ली है. उनकी यह शादी कई वजहों से चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि, गुरुवार को दिल्ली के सैनिक फार्म में उनका पूरा परिवार जुटा था. इसमें कुछ चंद करीबी लोग भी शामिल थे जो परिवार के सदस्य नहीं थे. ऐसे में इस शादी के संपन्न होने के बाद कुछ रिश्तेदारों की नाराजगी भी सामने आने लगी है.

दरअसल तेजस्वी यादव की पत्नी रेचेल क्रिश्चियन धर्म की है और इससे तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हो गए हैं.

sadhu yadav reaction on tejashwi yadav marriage

साधु यादव ने शादी के बाद बगावती तेवर में कहा कि तेजस्वी की इस शादी से न केवल परिवार बल्कि पूरा यादव समाज कलंकित हुआ है. साधु यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़कियों की कमी है. जो उसने (तेजस्वी यादव) क्रिश्चियन (इसाई धर्म) लड़की से शादी कर ली.

लालू प्रसाद यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तो उनका बेटा तेजस्वी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लालू यादव ने अपनी बेटियों की शादी में कुल खानदान सब देखा. उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए हम लोगों ने राजस्थान में एक लड़का देखा था. शाही परिवार था, लेकिन लड़के की मां ब्राह्मण थी, इस वजह से लालू यादव ने शादी नहीं की. लालू यादव ने कुल खानदान को हमेशा ही ध्यान में रखा तो फिर तेजस्वी यादव की शादी में इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है.

sadhu yadav reaction on tejashwi yadav marriage

इसके साथ ही साधु यादव ने अपनी भांजियों पर भी प्रश्न चिन्ह उठा दिया है. साधु यादव ने कहा कि, मीसा भारती, चंदा यादव ने क्या क्या किया. इन बहनों ने भी समाज को धोखा दिया है. लालू यादव दिल्ली में बैठकर विवाह करवा रहे थे. इन सबने मिलकर यादव समाज को धोखा दिया है. साधु ने इसके साथ ही दावा किया कि बिहार के 21 प्रतिशत यादवों ने लालू को सत्ता दिलाई थी, लेकिन अब से वह तेजस्वी यादव का विरोध करेंगे.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने अंतर धार्मिक विवाह किया है. पत्नी रेचल एक क्रिश्चियन (Christian)परिवार से आती रखती हैं. यह भी जानकारी आई थी कि इस शादी के लिए पहले तो लालू यादव के परिवार में कोई तैयार नहीं था. लेकिन बेटे की जिद के आगे लालू परिवार ने हां कर दी. साधु यादव इसी बात को लेकर नाराज हैं. लालू की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. उन्हें लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है. लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में वह पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. वर्तमान में वह बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

tejashwi yadav

तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक है. राजनीति में आने से पहले उन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया है. तेजस्वी यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं. वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button