मनोरंजन

मां श्वेता की दोनों असफल शादी पर बेटी पलक का बयान, बोली- मैंने उन्हें हमेशा स्ट्रगल करते..

टीवी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है। इन दिनों पलक तिवारी अपनी आने वाली फिल्म ‘रोजी-द सैफ्रन चैप्टर के प्रमोशन में जुटी हुई है। पलक तिवारी अपनी पहली फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में वह अपने को स्टार के साथ साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है।

इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान पलक तिवारी ने अपनी मां की दोनों टूटी हुई शादी पर बात की और बताया कि उनकी मां ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष का सामना किया और उन्होंने अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है। आइए जानते हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने और क्या-क्या बातें की।

shweta tiwari

टूट चुकी है श्वेता तिवारी की दोनों शादी

बता दे श्वेता तिवारी जब महज 18 साल की थी तब उनकी शादी राजा चौधरी से हो गई थी। इसके बाद उनके घर बेटी पलक का जन्म हुआ लेकिन घरेलू हिंसा के बाद श्वेता तिवारी ने साल 2007 में राजा चौधरी को तलाक दे दिया।

shweta tiwari

राजा चौधरी से अलग होने के बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी की जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई। दोनों की पहली मुलाकात सीरियल ‘जाने क्या बात है’ के सेट पर हुई थी और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई, फिर इन दोनों ने शादी रचा ली।

शादी के बाद अभिनव और श्वेता एक बेटे की माता-पिता बने। लेकिन बेटे के जन्म के कुछ दिन बाद ही इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया। ऐसे में श्वेता तिवारी ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण किया।

shweta tiwari

मां की टूटी शादी पर क्या बोली पलक तिवारी?

पलक ने मां की टूटी शादी पर कहा कि, “मैंने यह महसूस किया है कि किसी को भी जल्दबाजी में शादी करने का निर्णय नहीं लेना चाहिए। अगर आपको लगता है कि उस इंसान के साथ कुछ खराब है तो उसे उस मोमेंट के लिए अकेले छोड़ देना चाहिए। महिलाएं इस चीज में काफी स्ट्रगल करती नजर आती हैं। मैंने यह बात अपनी मां में ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई महिलाओं में देखी है।

shweta tiwari

हम अपने पार्टनर के लिए चीजों को जस्टिफाई ही करते रह जाते हैं, क्योंकि हम लोगों में केवल अच्छाई देखना चाहते हैं। यह एक अच्छी क्वालिटी है, लेकिन बाद में आपको इस क्वालिटी का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। यह प्यार नहीं है या मैं ऐसा प्यार अपनी लाइफ में नहीं देखती हूं। आज भी नहीं, कभी भी नहीं।”

इसके आगे पलक ने कहा कि, “हम लोगों को कहानी के अपने पक्ष के बारे में समझाने में बहुत समय नहीं लगाते हैं। मेरी मां की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना रही है कि परिवार सुरक्षित रहे। मैंने भी इसी पर ध्यान दिया है।”

shweta tiwari

बता दें, पलक तिवारी हाल ही में अभिनेता आदित्य सील के साथ गाने ‘मांगता है क्या’ के संगीत वीडियो में नजर आई थी। यह गाना फिल्म ‘रंगीला’ के इसी नाम के 90 के दशक के क्लासिक नंबर का रीमिक्स है। इसके अलावा पलक हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ के हिट म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है।

shweta tiwari

Related Articles

Back to top button