बॉलीवुड

सुशांत ने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए किया था मना, ये था कारण

सुशांत के जाने के बाद उनकी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है कि उनको संजय लीला भंसाली की सुपरहिट बाजीराव मस्तानी का ऑफर दिया गया था। जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने इंकार कर दिया था।

क्या था पूरा मामला-

दरअसल, संजय लीला भंसाली सलमान और करीना कपूर संग बाजीराव मस्तावी बनाना चाहते थे। करीना ने इस फिल्म में मस्तानी के कैरेक्टर के लिए लुक टेस्ट भी दे दिया था। लेकिन सलमान खान ने इस मूवी को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद संजय लीला भंसाली चाहते थे कि फिल्म में किसी नए हीरो को साइन किया जाए। जिसके लिए उनको सुशांत सिंह राजपूत पसंद आए थे।

सुशांत और भंसाली की मीटिंग-

ये वो वक्त था जब सुशांत सिंह राजपूत यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों को लेकर कॉन्ट्रेक्ट साइन कर चुके थे। शुद्ध देसी रोमांस तब तक बन चुकी थी। भंसाली को लगा था कि लंबे, सांवले और तीखे नैन-नक्श वाला सुशांत, बाजीराव पेशवा की भूमिका में एकदम सटीक बैठेगा।

जिसके लिए सुशांत और भंसाली के बीच मीटिंग हो चुकी थी। सुशांत का मानो एक बड़ा सपना पूरा होने जा रहा था। भंसाली, सुशांत के फेवरेट निदर्शकों में से एक थे और दीपिका पादुकोण उनकी फेवरेट एक्ट्रेस।

सुशांत का फिल्म से इंकार-

फिल्म को लेकर सुशांत ने संजय लीला भंसाली को मना कर दिया था। दरअसल, सुशांत पिछले कुछ दिनों पहले ही शेखर कपूर से मिल चुके थे। शेखर कपूर उन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘पानी’ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। शेखर कपूर ने सुशांत को फिल्म साइन करने से पहले एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि वो इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दें। लेकिन सुशांत को फिल्म पानी के डेडिकेटिड होकर अपने करियर के दो साल देने पड़ेंगे। शेखर कपूर का सुशांत पर इतना अधिक प्रभाव था कि सुशांत इस बात के लिए फौरन तैयार हो गए।

पानी एक इंटरनेशनल फिल्म थी जिसके लिए सुशांत ने हां भी कर दी थी और फिल्म के लिए अपनी तैयारियों में भी जुट गए थे। जब संजय लीला भंसाली ने बाजीराव मस्तानी को लेकर सुशांत सिंह से बात की और बिना झूठ बोले सुशांत ने उनको सारी बात बता दी और कहा कि पानी पूरी होने के बाद ही वो इस फिल्म में काम कर पाएंगे। लेकिन संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म तुरंत शुरू करनी थी। इसीलिए उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर फिल्म की शूटिंग कर दी।

कभी नहीं बनी पानी-

लेकिन दुख की बात ये है कि पानी की शूटिंग कभी भी शुरू नहीं हो सकी। फिल्म को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाया जाना था। फिल्म के प्रोड्यूसर हॉलीवुड के थे। फिल्म की स्क्रिप्टिंग में भी काफी बदलाव किए गए और फंड के चलते भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।

सुशांत ने कई फिल्में छोड़ दी-

हालांकि पानी के चक्कर में सुशांत को कई फिल्मों को इंकार करना पड़ा। सुशांत के ना कहने के बाद रणवीर सिंह या अर्जुन कपूर को फिल्म में कास्ट किया गया। फिल्मों को इंकार किए जाने पर सुशांत से पूछा भी जाता था कि कहीं ये पानी उनपर भारी तो नहीं पड़ गया। जिसपर वो जवाब देते थे कि दो साल शेखर कपूर के साथ बिताने का जो मौका मिला, वो किसी फिल्म के सुपरहिट होने जैसी फीलिंग थी।

Related Articles

Back to top button