विशेष

सालों से रोज साइकिल से निकलकर लोगों की दिक्कतें सुनते हैं ये डिप्टी मेयर, तुरंत करते हैं समाधान

देशभर के लोगों को अक्सर किसी न किसी तरह की परेशानी लगी रहती है, जिसका समाधान करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। भले ही सरकार द्वारा ऐसे कई अहम उठाए गए हैं जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है परंतु अभी भी बहुत से लोग हैं जिनकी समस्याएं जैसी की तैसी ही हैं। वैसे देखा जाए तो घर-घर में जाकर लोगों की समस्या पूछना और उसका समाधान करना इतना आसान नहीं है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डिप्टी मेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो रोजाना अपने घर से साइकिल लेकर निकलते हैं और यह साइकिल चलाकर लोगों के पास जाकर उनकी समस्या पूछते हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों की परेशानियां जानने के बाद उसका तुरंत समाधान भी करते हैं।

आज हम आपको जिन डिप्टी मेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह कोल्हापुर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजय मोहिते हैं, जिनका काम करने का तरीका बेहतरीन है। यह रोजाना अपनी साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं और यह साइकिल पर बैठकर पश्चिम महाराष्ट्र के रॉयल शहर के छोटे साइकक्स एक्सटेंशन वार्ड का दौरा करना शुरू कर देते हैं।

पांच सालों से कर रहे हैं इस तरह काम

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कोल्हापुर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजय मोहिते इस तरह बीते 5 सालों से कर रहे हैं। रोजाना ही यह साइकिल से सफर करके लोगों की परेशानियों को सुनते हैं। अपने क्षेत्र के 6000 से अधिक लोगों की सेवा के लिए वह दो घंटे रोज यह काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि डिप्टी मेयर संजय मोहिते की आयु 60 वर्ष की है, इतनी उम्र होने के बावजूद भी यह साइकिल चलाकर ही सफर करते हैं और परेशान लोगों के पास पहुंच कर उनकी सारी परेशानियों को जानते हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं का हल तुरंत करते हैं।

समस्या का तुरंत होता है समाधान

डिप्टी मेयर संजय मोहिते ने बातचीत के दौरान यह बताया कि वह तुरंत कोल्हापुर नगर निगम (KMC) में संबंधित व्यक्तियों को बुलाते हैं। जब तक वह एक टीम भेजते हैं, तब तक वह उनका इंतजार करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि काम जल्द से जल्द पूरा हो। मोहिते का ऐसा बताना है कि कभी-कभी इसमें अधिक समय भी लग सकता है, इसलिए जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह इसका नियमित रूप से पालन करते हैं।

यहां से मिली प्रेरणा

डिप्टी मेयर संजय मोहिते जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं और जिस प्रकार से लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करते हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। जब बातचीत के दौरान मोहिते से यह पूछा गया कि आपको ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि “मैं जन-संपर्क से जनता की सेवा के लिए महात्मा गांधी से प्रेरित हूं। गांधी जी जनता के बीच में रहते थे। काम करते थे और लोगों की परेशानी जान सकते थे। यह समस्याएं छोटी हो सकती हैं, मगर लोग चुने हुए प्रतिनिधियों से तुरंत निवारण की उम्मीद करते हैं और लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है।

बताते चलें कि पहले डिप्टी मेयर संजय मोहिते स्कूटर के जरिए लोगों तक पहुंचते थे और उनसे बातचीत करते थे परंतु बाद में उन्होंने साइकिल से यह काम करना शुरू कर दिया। लोग उन्हें प्यार से “साइकिल सुधारक” बुलाते हैं।

Related Articles

Back to top button