बॉलीवुड

मुंबई पुलिस ने ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन को लगाया फोन, पहुंची थाने, फिर आगे हुआ कुछ ऐसा

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान उनसे अलग होने के बाद भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है. एक बार फिर सुजैन खान सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी है. सुजैन शनिवार को अचानक से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं. सुजैन को अचानक से थाने पर देखकर लोग सोच में पड़ गए कि आखिर सुजैन थाने क्यों आई. तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह बता देते हैं.

दरअसल, बायत यह है कि सुजैन खान पेशे से एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं. मुंबई में बांद्रा पुलिस की जो ईमारत है, उसे पुनर्निर्मित किया जा रहा है और यह काम सौंपा गया है सुजैन खान को. सुजैन इसी सिलसिले में शनिवार को मॉनिटरिंग के लिए पहुंची थीं. मुंबई पुलिस के अफसरों के आमंत्रण पर सुजैन थाने पहुंची थी.

सुजैन खान के साथ इस दौरान उनकी टीम के कुछ लोग भी मौजूद थे. आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह भी सुजैन खान के साथ नज़र आए. ऐसे में लोगों की बीच दिलचस्पी बढ़ी कि सुजैन खान थाने क्यों पहुंची. बताया जा रहा है कि जल्द ही सुजैन खान की देखरेख में इस पुलिस स्टेशन का काम शुरू होने वाला है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पर सुजैन खान ने कोरोना से संबंधित नियमों का भी पूरा ध्यान रखा. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. साथ ही उनके चेहरे पर मास्क भी लगा हुआ था. बांद्रा पुलिस स्टेशन पर सुजैन खान ब्राउन कलर की ड्रेस, व्हाइट स्नीकर्स और एक स्लिंग बैग के साथ नज़र आईं.

14 साल तक रहा ऋतिक-सुजैन का रिश्ता…

बता दें कि जिस साल 2000 में ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ने प्यार है से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और इसी साल उन्होंने सुजैन खान से शादी भी कर ली थी. दोनों का रिश्ता 14 साल तक चला था. साल 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो गए थे. हालांकि 6 साल के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बना हुआ है.

ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे हैं. अक्सर ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों के साथ नज़र आते हैं. दोनों कलाकारों ने फ़ैसला लिया था कि वे अपने तलाक का असर अपने बच्चों पर नहीं पड़ने देंगे. दोनों अपने बच्चों के साथ अक्सर फ़िल्में देखने पहुंचते हैं. तो कभी छुट्टियां मानते हुए नज़र आते हैं. बता दें कि देश में जब लॉक डाउन लगा था तो उस समय भी कुछ दिनों के लिए सुजैन ऋतिक और अपने बच्चों के साथ उनके घर पर ही ठहरी हुई थी.

Related Articles

Back to top button