अजब ग़जब

सास ने दिया नई बहू को सरप्राइज, 21 हजार के सिक्कों में तोलकर किया अनोखा काम

आज जहां बहुओं को दहेज के बिना घर लाया नहीं जाता ऐसे में इस अनोखी सास ने अपनी बहु के लिए कुछ ऐसा कर दिया हैै। जिसके बाद हर तरफ इसकी तारिफे हो रही है। असल में यह मामला झुंझुनूं का है यहां एक सास ने अपनी बहू को सिक्कों से तौला है।

इसी साल अपने इस काम से मिसाल कायम कर दी हैै। इस सास के इस किस्से को जिस किसी ने भी सुना वह दंग ही रह गया। अपनी बहू के लिए इस सास के दिल में ऐसी भावना देखकर हर कोई इसकी वाह वाही ही कर रहा है। इस सास से बहू को सिर्फ सिक्कों से तौला ही नहीं बल्कि तौले हुए सिक्कों को बहू को ही शगून में दे दिए।

60 किलो की सिक्कों में तोला नई नवेली बहू को

जब बहू को सिक्कों में तौला गया तो करीब 60 किलों के सिक्के निकले। असल में झुंझुनूं के महती की ढाणी में सूबेदार हवा सिंह धायल के बेटे मनीष जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं की शादी कोलिंडा के रहने वाले गोवर्धन की बेटी पूनम से शुक्रवार को की गई। शादी के अगले दिन जब बहू को घर लाया गया तब सास ने अपनी बहू को सरप्राइज दिया।

21 हजार रुपए का शगुन

बहू की मुंह दिखाई की रस्म में पूनम की सास ने कविता ने उसे ऐसा सरप्राइज देने की सोची जिसे वह कभी ना भूल पाए। ऐसे में उसे सास कविता को बहू को सिक्कों में तोलने का विचार आया। जिसके बाद पूनम ने शनिवार को पूनम के घर आने पर उसे सिक्कों से तोला। वजन  करने पर इन सिक्कों का वजन 60 किलो निकला। बता दें कि इन 60 किलों के ये सिक्के 21 हजार रुपयों के थे। जिसे तौलने के बाद सास कविता ने पूनम को मुंह दिखाई के शगुन में दे दिए।

पूनम ने कहा सम्मान बड़ी बात पैसा नहीं

इस पर जब बहू पूनम से पूछा गया तो उसने कहा कि पैसे बड़ी चीज नहीं है लेकिन उसे जो सम्मान ससुराल में मिला है, इससे बहुत खुश हूं। जब मुझे सिक्कों से तोला जा रहा था तब पूरा परिवार उसके पास खड़ा था। यह जिन्दगी का सबसे बेहतर पल था। कविता की इस पहल के बाद से परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव भर में कविता के चर्चें हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button