बॉलीवुड

रेमो डिसूजा के संघर्ष की कहानी आपका दिल पसीज देगी, खुद के दम पर खड़ा किया करोड़ों का अम्बार

रमेश यादव मुंबई की सड़कों पर सोता था भूखे पेट, टैलेंट और मेहनत से यूँ बना डांसर रेमो डिसूजा

बॉलीवुड के मशहूर डांसर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) इंडस्ट्री के जाने-माने नाम है. रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई गुजरात के जामनगर से पूरी की है. रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश यादव है. रेमो को बचपन से ही डांस करने का शौक था.

रेमो डिसूजा बहुत ही सामान्य परिवार में जन्मे थे और उनके परिवार की आर्थिक परिस्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. रेमो डिसूजा ने अपने जीवन में कभी भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है. वह शुरू से ही माइकल जैक्सन को अपना डांस गुरु मानते है.

remo d'souza

आज रेमो जहां भी है उन्हें वहां तक आने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष किया है. मुंबई में आने के बाद करियर बनाने के लिए उन्होंने कई रातें भूखे पेट सड़कों पर काटी है. रेमो डिसूजा ने अपनी मेहनत के दम पर आज अपनी पहचान बनाई है. मुंबई में पहली बार रेमो ने एक डांस कॉम्पिटिशन जीता था.

जिसके बाद उन्हें आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म ‘रंगीला’ में डांस करने का अवसर मिला था. इस फिल्म के बाद ही वह कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने लगे थे. इसके ठीक एक साल बाद उन्होंने सोनू निगम का एल्बम ‘दीवाना’ कोरियोग्राफ किया, जो देशभर में सुपरहिट साबित हुआ. उस दिन के बाद इस डांसर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

remo d'souza

मुंबई में स्ट्रगल करने के दौरान ही उनकी मुलाकात लिजेल से हुई और फिर दोनों में प्यार हुआ. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लिजेल ने रेमो (Remo D’Souza) की हर कठिन परिस्थिति में उनका साथ दिया और हर मुश्किल की घड़ी में उनकी सपोर्ट सिस्टम बनकर साथ में खड़ी रहीं.

remo d'souza

इस फिल्म के गाने ने बदली किस्मत
रेमो काम करते ही जा रहे थे. ऐसे में उनके करियर को फिल्म ‘कांटे’ के आइटम नंबर ‘इश्क समंदर’ ने चार चांद लगा दिए. इसके बाद उनके पास कोरियोग्राफ के लिए कई ऑफर्स आने लगे. वर्ष 2013 में रेमो ने डांस बेस्ड मूवी ‘एबीसीडी’ को डायरेक्ट किया. इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.

कलेक्शन करने के साथ ही यह फिल्म दर्शकों में मन में उतर गई. फिल्म की सफलता को देखते हुए वर्ष 2015 में इस फिल्म का सीक्वल ‘एबीसीडी 2’ रिलीज किया गया. ‘एबीसीडी 2’ में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा लीड किरदार में नज़र आए थे. इस फिल्म ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की और 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म साबित हुई थी.

इतने करोड़ की संपत्ति के है मालिक
आपको बता दें कि, रेमो डिसूजा छोटे पर्दे पर भी काफी सक्रिय है. वह जीटीवी के डांस बेस्ड रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे लोकप्रिय शो में बतौर जज नज़र आ चुके है. रेमो डिसूजा आज अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का आनंद उठा रहे है. इस समय रेमो पास न तो काम की कोई कमी है और न ही पैसों की. आज रेमो डिसूजा करोड़ो रुपयों की संपत्ति के मालिक है.

एक वेबसाइट की मानें तो रेमो डिसूजा के पास 8 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. भारतीय करेंसी के मुताबिक, ये प्रॉपर्टी तकरीबन 59 करोड़ है.

Related Articles

Back to top button