समाचार

सड़क हादसे ने छीनी 8 जिंदगियां, रात में जिसने दुल्हन को भोजन कराया, सुबह उठ गई उसकी अर्थी

इन दिनों देश में एक के बाद एक सड़क हादसे चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में देवउठनी एकादशी के दिन से शुरू हुआ शादी-ब्याह का सिलसिला खुशियां बिखेरने के साथ ही कई लोगों के लिए कभी न भूलने वाला दर्द भी लेकर आ रहा है. अब तक बारात की बसों, गाड़ियों के सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त होने की ख़बरें आ रहे है. हाल ही में जो इस तरह की बड़ी ख़बर आई है वह उत्तर प्रदेश के कौशांबी से जुड़ी हुई है.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हाल ही में एक सड़क हादसा हो गया और इस हादसे में दूल्हे की बहन सहित 8 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जब इस घटना की ख़बर दुल्हन विमला के कानों तक पहुंची तो वह सदमे में चली गई. दुल्हन की सारी खुशी महज क्षण भर में मातम में बदल गई. वह दहाड़ मारकर जोर-जोर से रोने लगी.

बता दें कि फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष कोतवाली अंतर्गत मवई गांव के रहने वाले कारोबारी मानिक चंद्र की बेटी विमला की शादी मंगलवार को शहजादपुर गांव के पंकज अग्रहरि से होने वाली थी. मंगलवार शाम को बड़े धूमधाम के साथ बरात दुल्हन को ब्याहने निकली थी. बारातियों का दुल्हन पक्ष के लोगों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. जबकि आगवानी व जयमाल की रस्म भी अच्छे से निभाई गई.

दूल्हे पंकज की बहन भी इस शादी से बेहद खुश थी और उन्होंने अपनी होने वाली भाभी दुल्हन विमला को अपने साथ ही भोजन कराया. अब विवाह की शेष रस्में अदा होनी थी, हालांकि आगे जो होना था उससे हर कोई अनजान था.

अपनी होने वाली भाभी को भोजन कराने के बाद शशि वापस अपने घर जाने वाली थी. जाते हुए उसने दुल्हन विमला से भी मुलाकात की. हालांकि बहुत जल्द एक दुखद ख़बर सुनने को मिली. विमला को कुछ समय बाद ही ख़बर मिलती है कि सड़क हादसे में उसकी ननद और भांजे सहित आठ लोगों की मृत्यु हो गई. दोनों पक्षों की खुशियां पल भर में एक सड़क हादसे ने छीन ली.

Related Articles

Back to top button