क्रिकेट

जन्मदिन विशेष : कोहली को ‘विराट’ बनाते हैं ये 8 रिकॉर्ड, यूं ही नहीं ‘क्रिकेट का किंग’ बना ‘चीकू’

आज के समय में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, तीनो फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करने वाले महान क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. बचपन में क्रिकेट कोच द्वारा दिए गए ‘चीकू’ नाम का छोटा सा बच्चा आज क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहा हैं. न केवल बल्लेबाजी बल्कि अपनी कप्तानी के दम पर भी विराट कोहली ने ख़ूब वाहवाही लूटी हैं. सोशल मीडिया पर भी विराट की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इनमें से इंस्टाग्राम पर तो वे भारत के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. उनके इंस्टा पर 8 करोड़ से भी अधिक फ़ॉलोअर्स हैं और इस मामले में देश का अन्य कोई सितारा उनके आस-पास भी नहीं हैं.

विराट ने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिनके दम पर आज उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाता हैं. ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली के क्रिकेट करियर के 8 बेहरीन रिकार्ड्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप जानेंगे तो आप भी कह उठेंगे कि वाकई विराट ही असल में क्रिकेट के किंग हैं. भारत की बात की जाए तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और अपने आदर्श ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. तो आइए जानते हैं आज विराट कोहली के जन्मदिन के ख़ास अवसर पर उनके 8 महान और बड़े रिकार्ड्स के बारे में….

टेस्ट में जड़ें 7 दोहरे शतक…

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों के मामले में विराट कोहली शीर्ष पर काबिज है. इस मामले में कोहली ने अपने आदर्श ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर और पूर्व महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ दिया है. इन दोनों ही महान बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं. वहीं विराट की बात की जाए तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 दोहरे शतक हैं. इन 7 में से कोहली ने अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ कुल 6 दोहरे शतक जड़ें हैं और वे इस मामले में संयुक्त रूप से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान और दिग्गज श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं.

शतकों के मामले में बस पोंटिंग-सचिन से पीछे…

सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन के नाम टेस्ट में कुल 51 और वनडे में कुल 49 शतक दर्ज हैं. इस तरह से सचिन ने दुनियाभर में सबसे अधिक कुल 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. उनके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम हैं. पोंटिंग ने टेस्ट में 41 और वनडे में कुल 30 शतक लगाए हैं. इस तरह से उनके नाम सचिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर शामिल है विराट कोहली. विराट के नाम टेस्ट में 27 जबकि वनडे में 43 शतक दर्ज हैं. वे 70 शतकों के साथ इस मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है. पोंटिंग से कोहली महज दो शतक पीछे हैं, वहीं अभी उनका काफी लंबा क्रिकेट करियर बचा है और वे सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी प्रबल दावेदार हैं. पूरी दुनिया इस बाबत से भली-भांति परिचित है कि अगर कोई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस महान रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो वह नाम है विराट कोहली. क्योंकि आज के समय में अन्य कोई बल्लेबाज शतकों के मामले में विराट के आस-पास दूर-दूर तक नहीं हैं.

इंटरनेशनल टी-20 में सबसे अधिक रन और अर्द्धशतक…

विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 में सबसे अधिक रन और अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी है. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल टी-20 में सबसे अधिक 2794 रन हैं. उनके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम शामिल है. रोहित के नाम टी-20 में 2773 रन हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच में महज 21 रनों का फ़ासला है. वहीं अर्द्धशतक की बात करें तो विराट अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम सबसे अधिक 24 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं रोहित के नाम 21 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

50 की औसत से 20 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज…

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनो ही फॉर्मेट को मिलाकर कुल 21 हजार 901 रन दर्ज हैं. विराट ने वनडे में अब तक 11867, टेस्ट में 7240 और टी-20 में 2494 रन बनाए हैं. वे 50 की औसत के साथ 20 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. उम्मीद है कि विराट अगर इसी तरह खेलत रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वे 30 हजार रनों के आंकड़ें से भी आगे निकल जाएंगे.

वनडे में सचिन को पछाड़ा, सबसे तेज 11 हजार रन…

विराट कोहली अब तक कई बार अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुके हैं. इन्ही में से एक रिकॉर्ड है एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने का. विराट कोहली ने वनडे में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 222 पारियां खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर को यह कारनामा करने के लिए 276 पारियों का सहारा लेना पड़ा था.

सबसे तेज 19, 20 और 21 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन…

महान बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सचिन तेंदुलकर ने जहां अपने 19, 20 और 21 हजार रन अंतर्राष्ट्रीय रन क्रमश: 432, 453 और 473 पारियों में पूरे किए थे, तो वहीं विराट कोहली के बल्ले ने यह कारनामा क्रमश: 19,000 (399 पारी), 20,000 (417 पारी) और 21, 000 (433 पारी) में ही कर दिखाया था.

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराने वाले पहले एशियन कप्तान…

विराट कोहली न केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी कप्तानी के दम पर भी ख़ूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. विराट कोहली ही पहले ऐसे एशियन कप्तान बनें हैं जिन्होंने कंगारुओं को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी. साल 2019 की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली गई थी. इन 3 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया एक जबकि भारतीय टीम 2 मैच जीतने में कामयाब रही थी और भारत ने कोहली की कप्तानी में सीरीज पर कब्जा जमा लिया था.

भारत के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान, धोनी को पछाड़ा…

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान भी है. कोहली की कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक 33 मैचों में जीत हासिल की है. विराट से पहले भारत के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान के रूप में महान विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जाने जाते थे. धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.

Related Articles

Back to top button